भरतपुर. बयाना कस्बा में सोमवार रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर उसमें रखी ढाई लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. घर के सदस्य किसी रिश्तेदारी में हुए गमी में शामिल होने गए थे. पीछे से चोरों ने घर में चोरी कर ली. पीड़ित मकान बनाने के लिए किसी से कर्ज पर पैसे लेकर आया था.
बयाना कस्बा के लाल दरवाजा निवासी पीड़ित बाबू खान ने बताया, वो सभी लोग किसी रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने गए थे. जब वे लोग लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब ढाई लाख रुपए की नकदी गायब मिली.
यह भी पढ़ें: कामां में चोरों ने मंदिर मंहत की कुटिया से एक किलो चांदी और नगदी की चोरी
पीड़ित बाबू खान ने बताया, वह मकान बनाने के लिए किसी से कर्ज पर रुपए लेकर आया था, लेकिन चोर उस नकदी को चुरा ले गए. चोरी की जानकारी मिलते ही तुरंत पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.