भरतपुर. भुसावर क्षेत्र के गांव तरगवां में कुछ लोगों की दबंगई के चलते एक परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने मदद के लिए प्रशासन और पुलिस से कई बार गुहार लगाई. लेकिन कहीं से उन्हें राहत नहीं मिल पाई. परिवार का आरोप है कि दबंग लोग उन्हें जान से मारने और गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे हैं.
गांव तरगवां निवासी पीड़ित उग्गड सिंह ने बताया कि गांव के एक अन्य परिवार और उनके परिजनों ने खातेदारी की भूमि पर कब्जा करने की नियत से खेत की मेढ़ तोड़ दी और छायादार पेड़ उखाड़ दिए. पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. साथ ही जान से मारने और गांव खाली करने की धमकी दी है.
यह भी पढ़ें: दबंग ने शराब के नशे में युवक को बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस
परिवार ने बताया कि इस घटना के बारे में कई बार संबंधित पटवारी और प्रशासन सहित पुलिस को अवगत कराया गया. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को दबंग परिवार के लोगों के साथ उत्तर प्रदेश के अनजान व्यक्ति आए, जिन्होंने पटाखे चलाकर गांव खाली करने की धमकी दी. इससे पीड़ित परिवार डर गया और अपने बच्चों को उनके ननिहाल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: तीन माह से न्याय के लिए भटक रहा किसान, ट्यूबेल में तोड़फोड़ कर सामान उठा ले गए थे दबंग, कलेक्टर से गुहार
वहीं पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि 17 और 18 अक्टूबर की रात अनजान लोग लाठी डंडे लेकर उन्हें धमकाने आए. गांव नहीं छोड़ने पर उनके बच्चों को उठाकर ले जाने की धमकी दे गए. मंगलवार को मामला उछलने पर संबंधित थाने से कुछ पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली.