भरतपुर. आरबीएम जिला अस्पताल में ब्लैक फंगस का उपचार शुरू हो गया है. इसके लिए अस्पताल में 20 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. फिलहाल वार्ड में ब्लैक फंगस के 3 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है.
पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि ब्लैक फंगस के उपचार के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड 20 वर्ड का स्पेशल वार्ड तैयार हो गया है. साथ ही बेहतर उपचार के लिए 19 विशेषज्ञ चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया गया है.
वार्ड में फिलहाल शहर के आना गेट क्षेत्र निवासी एक महिला, रूपवास का एक मरीज और कामां क्षेत्र के फुटपुरी का एक अन्य मरीज भर्ती है. इन तीनों मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं शनिवार को बांसी खुर्द निवासी ब्लैक फंगस के एक मरीज को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
पढ़ें- पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
वहीं शनिवार को जिले में कुल 40 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि तीन अन्य कोरोना मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 19,399 पर पहुंच गया है. इनमें से 17, 978 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 244 हो गई है.