ETV Bharat / city

व्यापारियों का जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ हल्लाबोल, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया मशाल जुलूस

व्यापार महासंघ में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की कार्रवाइयों के प्रति कई दिनों से रोष है. जिसको लेकर व्यापार महासंघ तरह तरह से प्रदर्शन कर व्यापारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को व्यापारी संघ ने जम कर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

rajasthan news, bharatpur news
व्यापारियों का जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:27 AM IST

भरतपुर. जिले के व्यापार महासंघ का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को व्यापारियों ने शहर के मुख्य मार्गों से मशाल जुलूस निकालते हुए जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यापारियों पर अत्याचार करना बंद नहीं करेगा तो प्रशासन के खिलाफ कड़े से कड़ा आंदोलन किया जाएगा.

व्यापारियों का जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन

व्यापार महासंघ में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की कार्रवाइयों के प्रति कई दिनों से रोष है. जिसको लेकर व्यापार महासंघ तरह तरह से प्रदर्शन कर व्यापारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले व्यापारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया था जिसमें यज्ञ कर जिला प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई थी. वहीं, शुक्रवार को व्यापार महासंघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के कुम्हेर गेट चौराहे से चौबुर्जा चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला और पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

व्यापार महासंघ के महामंत्री नरेंद्र गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर अत्याचार किया जा रहा है. व्यापारी सिमको फैक्ट्री के लिए संघर्ष कर रहे है और पुलिस व्यापारियों पर अत्याचार कर रहा है. पिछले दिनों एक ढाबा संचालक पर जिला प्रशासन की ओर से बदसलूकी की गई और उसे अर्धनग्न कर हवालात में बंद किया गया जो गलत था, लेकिन प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके लिए सभी अधिकारियों से मिला गया, लेकिन अधिकारी आश्वाशन देकर रह गए और कोई कार्रवाई नहीं की.

जिला प्रशासन में व्यापारियों के प्रति बदनीयती है और व्यापारियों को दबाने की कोशिश है. प्रशासन व्यापारियों को दबाने के तरह तरह हथकंडे अपना रहा है. कुछ दिनों पहले व्यापारियों को झांसा देकर थाने में बैठाया गया. जिसको लेकर व्यापारियों की मांग की है कि जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों को सजा मिलनी चाहिए. अगर प्रशासन दोषी अधिकारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो उसके गलत परिणाम भुगतने होंगे.

व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो पुतला दहन किया जाएगा. पूरे जिले को बंद किया जाएगा. अगर उसके बाद भी अशिकारी कोई एक्शन नहीं लेते तो अधिकारियों के घर जाकर एक मुहिम चलाई जाएगी.

पढ़ें- लापरवाहीः बालक की गुमशुदगी को फर्जी मान रही भरतपुर पुलिस, परिजनों ने SDM सिटी को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों की क्या है मांगे-

  • बासन गेट इलाके में देसी शराब का ठेका खुला हुआ है. जो मंदिर के बिल्कुल बगल में है उसे हटाया जाए.
  • लॉकडाउन के समय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस की ओऱ से एक ढाबा संचालक से बदसलूकी की गई, जिसको लेकर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • कुछ दिनों पहले सिमको फैक्टरी के मजदूरों के साथ बैठक कर रहे कुछ व्यापारियों को झांसा देकर उद्योग नगर थाने में बुलाया गया और वहां व्यापारियों से बदसलूकी की गई. उसमें दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

भरतपुर के व्यापार महासंघ में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ये खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आज व्यापारियों शहर के मुख्य मार्गों से मशाल जुलूस निकालते हुए जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यापारियों पर अत्याचार करना बंद नही करेगा तो प्रशासन के खिलाफ कड़े से कड़ा आंदोलन किया जाएगा.

भरतपुर. जिले के व्यापार महासंघ का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को व्यापारियों ने शहर के मुख्य मार्गों से मशाल जुलूस निकालते हुए जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यापारियों पर अत्याचार करना बंद नहीं करेगा तो प्रशासन के खिलाफ कड़े से कड़ा आंदोलन किया जाएगा.

व्यापारियों का जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन

व्यापार महासंघ में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की कार्रवाइयों के प्रति कई दिनों से रोष है. जिसको लेकर व्यापार महासंघ तरह तरह से प्रदर्शन कर व्यापारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले व्यापारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया था जिसमें यज्ञ कर जिला प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई थी. वहीं, शुक्रवार को व्यापार महासंघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के कुम्हेर गेट चौराहे से चौबुर्जा चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला और पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

व्यापार महासंघ के महामंत्री नरेंद्र गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों पर अत्याचार किया जा रहा है. व्यापारी सिमको फैक्ट्री के लिए संघर्ष कर रहे है और पुलिस व्यापारियों पर अत्याचार कर रहा है. पिछले दिनों एक ढाबा संचालक पर जिला प्रशासन की ओर से बदसलूकी की गई और उसे अर्धनग्न कर हवालात में बंद किया गया जो गलत था, लेकिन प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके लिए सभी अधिकारियों से मिला गया, लेकिन अधिकारी आश्वाशन देकर रह गए और कोई कार्रवाई नहीं की.

जिला प्रशासन में व्यापारियों के प्रति बदनीयती है और व्यापारियों को दबाने की कोशिश है. प्रशासन व्यापारियों को दबाने के तरह तरह हथकंडे अपना रहा है. कुछ दिनों पहले व्यापारियों को झांसा देकर थाने में बैठाया गया. जिसको लेकर व्यापारियों की मांग की है कि जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों को सजा मिलनी चाहिए. अगर प्रशासन दोषी अधिकारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो उसके गलत परिणाम भुगतने होंगे.

व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो पुतला दहन किया जाएगा. पूरे जिले को बंद किया जाएगा. अगर उसके बाद भी अशिकारी कोई एक्शन नहीं लेते तो अधिकारियों के घर जाकर एक मुहिम चलाई जाएगी.

पढ़ें- लापरवाहीः बालक की गुमशुदगी को फर्जी मान रही भरतपुर पुलिस, परिजनों ने SDM सिटी को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों की क्या है मांगे-

  • बासन गेट इलाके में देसी शराब का ठेका खुला हुआ है. जो मंदिर के बिल्कुल बगल में है उसे हटाया जाए.
  • लॉकडाउन के समय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस की ओऱ से एक ढाबा संचालक से बदसलूकी की गई, जिसको लेकर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • कुछ दिनों पहले सिमको फैक्टरी के मजदूरों के साथ बैठक कर रहे कुछ व्यापारियों को झांसा देकर उद्योग नगर थाने में बुलाया गया और वहां व्यापारियों से बदसलूकी की गई. उसमें दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

भरतपुर के व्यापार महासंघ में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ये खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आज व्यापारियों शहर के मुख्य मार्गों से मशाल जुलूस निकालते हुए जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यापारियों पर अत्याचार करना बंद नही करेगा तो प्रशासन के खिलाफ कड़े से कड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.