भरतपुर. जिले में कोरना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दो दिन के बाद मंगलवार को एक बार फिर से तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 8 पर पहुंच गई है. ये तीनों मरीज जिले के बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा के रहने वाले हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात तक भरतपुर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक की उम्र 17 साल, दूसरे की 18 साल और तीसरे की 42 साल हैं. ये तीनों पहले वैर में मिले कोरोना संक्रमित रोगी के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल थे. वैर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज क्वॉरेंटाइन में आने से पहले बयाना गया था, जहां ये तीनों व्यक्ति उसके संपर्क में आए थे. इन तीनों को पहले ही संदेह के आधार पर भरतपुर के एक होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.
पढ़ें: बीकानेर में 3 नए Corona Positive आए सामने, कुल संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 14 पर
गौरतलब है कि मंगलवार तक भरतपुर जिले से जांच के लिए कुल 641 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 593 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. वहीं, अब तक आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में 35 संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 765 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है.
कलेक्टर ने दिए कर्फ्यू के आदेश...
मंगलवार को बयाना में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कस्बे में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. उससे पहले जिन जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, वहां भी कर्फ्यू जारी है.