ETV Bharat / city

भरतपुर: कामां में फोन पर तीन तलाक देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Triple talaq

भरतपुर के कामां एरिया के तहत आने वाले पहाड़ी थाना क्षेत्र में बीते दिनों तीन तलाक का मामला सामने आया था. मामले में पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तलाक देने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर में तीन तलाक  तीन तलाक देने वाला आरोपी गिरफ्तार  भरतपुर न्यूज  कामां न्यूज  तीन तलाक क्या है  What is triple divorce  Kaman News  Bharatpur News  Three divorcing accused arrested  Three divorces in Bharatpur  Triple talaq
तीन तलाक का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:44 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना पुलिस ने तीन तलाक के आरोपी पति को दबिश देकर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पति से पुलिस गहन पूछताछ करने के बाद कामां न्यायालय में पेश करेगी.

तीन तलाक का आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की पीड़िता द्वारा फोन पर पति शहीद फकीर द्वारा तलाक देने का मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की गई. वहीं भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में तुरंत प्रभाव से मामले में कार्रवाई करते हुए थाने के द्वितीय थानाधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पीरूका में दबिश देकर आरोपी पति शहीद फकीर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पति को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई है. पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: तलाक तलाक तलाक: भरतपुर के मेवात क्षेत्र में मोबाइल पर तीन तलाक देने का पहला मुकदमा हुआ दर्ज

उल्लेखनीय है कि मामले में पीड़िता ने अपने ससुराल जनों पर तलाक के साथ साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है, जिसमें सास, सुसर, जेठ और देवर को भी आरोपी बनाया गया है. अभी सास, सुसर, जेठ और देवर पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पुलिस द्वारा उनकी भी तलाश की जा रही है. शीघ्र ही मामले में अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में फोन पर तलाक देने का यह पहला मामला सामने आया है, जो पूरे मेवात क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना पुलिस ने तीन तलाक के आरोपी पति को दबिश देकर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पति से पुलिस गहन पूछताछ करने के बाद कामां न्यायालय में पेश करेगी.

तीन तलाक का आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की पीड़िता द्वारा फोन पर पति शहीद फकीर द्वारा तलाक देने का मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की गई. वहीं भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में तुरंत प्रभाव से मामले में कार्रवाई करते हुए थाने के द्वितीय थानाधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पीरूका में दबिश देकर आरोपी पति शहीद फकीर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पति को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई है. पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: तलाक तलाक तलाक: भरतपुर के मेवात क्षेत्र में मोबाइल पर तीन तलाक देने का पहला मुकदमा हुआ दर्ज

उल्लेखनीय है कि मामले में पीड़िता ने अपने ससुराल जनों पर तलाक के साथ साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है, जिसमें सास, सुसर, जेठ और देवर को भी आरोपी बनाया गया है. अभी सास, सुसर, जेठ और देवर पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पुलिस द्वारा उनकी भी तलाश की जा रही है. शीघ्र ही मामले में अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में फोन पर तलाक देने का यह पहला मामला सामने आया है, जो पूरे मेवात क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.