भरतपुर. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मुरलीपुर गांव निवासी पाती उर्फ ब्रह्मादीन मानसिक बीमारी की स्थिति में घर से लापता हो गए. परिजनों ने लापता ब्रह्मादीन को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया. आखिर में पत्नी ने पति को मृत समझकर दूसरी शादी कर ली. अब 9 साल के लंबे अंतराल के बाद परिजनों को भरतपुर के अपना घर आश्रम में ब्रह्मादीन जीवित और स्वस्थ हालत में मिले हैं.
अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज ने बताया कि उन्नाव जिले के मुरलीपुर गांव निवासी ब्रह्मादीन मानसिक बीमारी की स्थिति में 7 दिसंबर 2019 को गोवर्धन के अपना घर आश्रम से बझेरा के आश्रम में लाए गए. यहां उनका नियमित उपचार किया गया और वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
पढ़ें- भीलवाड़ा: शराब दुखान्तिका में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या पहुंची पांच
परिजनों को ऐसे मिले ब्रह्मादीन
अपना घर आश्रम में ब्रह्मादीन को लेने आये परिजन सुदीप ने बताया कि लापता हुए ब्रह्मादीन को बहुत तलाश किया, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. आखिर में कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक वीडियो में उन्हें ब्रह्मादीन दिखे. उसके बाद अपना घर आश्रम में फोन करके जानकारी कन्फर्म की और परिजन 9 साल बाद मिले ब्रह्मादीन को लेने आश्रम आये.
पत्नी ने कर लिया दूसरा विवाह, पति बेखबर
डॉ बीएम भारद्वाज ने बताया कि परिजनों ने ब्रह्मादीन को काफी तलाश किया लेकिन वो कहीं नहीं मिला. ऐसे में पत्नी ने अन्य परिजनों की सलाह से दूसरी शादी कर ली. लेकिन अब 9 साल बाद परिजनों को लापता हुआ ब्रह्मादीन जीवित और स्वस्थ अवस्था में अपना घर आश्रम में मिला है. डॉ भारद्वाज ने बताया कि परिजनों ने फिलहाल ब्रह्मादीन को उसकी पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जब ब्रह्मादीन अपने घर पहुंचेगा तो उसे इस बात की जानकारी लगेगी.
डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि ब्रह्मादीन को लेने आयी माता केशरदेवी व परिजनों को जहां ब्रह्मादीन के मिलने की खुशी थी. वहीं इस बात का गम भी था कि जब ब्रह्मादीन को घर पहुंचने पर उसकी पत्नी द्वारा दूसरा विवाह करने की जानकारी मिलेगी. तो उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा. ब्रह्मादीन के एक बेटा भी है, जिसे दादी ने पाल पोष कर बड़ा किया है.