भरतपुर. जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव छपरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी. इस मामले में पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया. आरोप लगाने के 26 दिन बाद पुलिस ने मृतका का शव कब्र से निकलवाया. मृतका के पीहर पक्ष ने न्यायालय के जरिए पहाड़ी थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कब्र से निकाले शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के हथिन थाने के गांव मलोसरा निवासी जाकिर पुत्र जमालुद्दीन की पुत्री मोहसिना का विवाह पहाड़ी थाने के गांव छपरा निवासी साकिर पुत्र जमालु के साथ हुआ था. रिपोर्ट में पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर पुत्री मोहसिना के साथ दहेज की मांग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया.
पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बाल आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, बच्ची से की मुलाकात
आरोप है कि 3 अगस्त को मोहसिना की मारपीट के कारण संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद शव को चोरी-छिपे दफना दिया. मृतका के पिता ने बाद में न्यायालय के जरिए दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया. पीहर पक्ष द्वारा हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस शनिवार को गांव छपरा पहुंची और 26 दिन पहले दफनाए शव को कब्र से निकलवाया.
पढ़ेंः नई शिक्षा नीति के जरिए थोपी जा रही BJP और RSS की सोच : डोटासरा
शव निकालने के लिए बुलाए गए श्रमिक मौके से चले गए. ऐसे में मृतका के पिता ने कब्र से शव निकाला. उसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान मौके पर एसडीएम मनीष कुमार, कामां सीओ प्रदीप कुमार यादव मय जाब्ते के साथ मौजूद रहे.