भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो जिले में विगत 20 दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में घुसकर लूटपाट व मर्डर कर रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त है और ग्रामीण रात को जागकर गांव में पहरा देते हैं.
इन 20 दिनों में इस गैंग ने करीब आधा दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया है और इस दौरान तीन लोगों की हत्या व करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है और वे आए दिन पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस गैंग ने सोमवार रात उधोग नगर थाना क्षेत्र के गांव टोंटपुर के पास पुष्प वाटिका कॉलोनी में एक घर को अपना निशाना बनाया. जहां इस गैंग के लुटेरों ने घर में हमला कर दिया, जिससे एक महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य परिजनों के चोटें आईं है. वारदात के बाद घर का घायल हुआ एक बच्चा एक बदमाश को पहचान गया.
बच्चे ने बताया कि उन बदमाशों में एक व्यक्ति दिन में गांव में बर्तन बेचने भी आया था. इस घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर फरार गैंग के बदमाशों की तलाश की, जहां पुलिस ने इस गैंग के सदस्य परमार पारदी, निवासी मूरतीझापुर, जिला अकोला, महाराष्ट्र को मालीपुरा गांव के पास एक नहर से गिरफ्तार किया. वह घटना को अंजाम देने के बाद छिपा हुआ था और वह काफी समय से यहां कोतवाली क्षेत्र की कच्ची बस्ती कॉलोनी में रह रहा था.
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि कई दिनों से यह गैंग लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रही है. जिसमें अभी तक इनके हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो चुके हैं, साथ ही सोमवार रात को इस गैंग ने फिर एक घर को अपना निशाना बनाया. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और फिर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. जहां पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिससे पूछताछ की जा रही है और इस गैंग के अन्य फरार सदस्यों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
वहीं, पुलिस के मुताबिक बदमाशों द्वारा रात को घरों में घुसकर लूटपाट करने और परिजनों पर हमला व हत्या करने की वारदात इस महीने में लगभग रोजाना घटित हो रही है. जिसमें अभी तक तीन लोगों की हत्या की जा चुकी है. लुटेरों के हमले में घायल हुआ घर का एक बच्चे ने बताया कि एक व्यक्ति जो गांव में दिन में प्लास्टिक के बर्तन बेचने आया था, वह भी बदमाशों के साथ मौजूद था, जिसे वह पहचान गया.
इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश दिन के समय गांव में बर्तन बेचने के लिए आते हैं. जहां वे घर की रेकी करते हैं और फिर रात में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनुसार लुटेरों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
गौरतलब, है कि विगत 20 दिनों के अंदर इन बदमाशों ने जघीना, भवनपुरा, नाई का नगला, नगला भवरा सहित कई गांवों को निशाना बनाया है. जहां नगला भावरा निवासी देशराज सिंह, भवनपुरा निवासी मान सिंह सहित टोंटपुर निवासी शीला देवी की हत्या भी कर दी गयी है. जबकि दर्जन भर लोग इनके हमले में घायल हो चुके हैं.