भरतपुर. लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित हो रही 42 वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की टीमों के बीच मंगलवार को मैच हुए. इन मुकाबलों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब की दोनों वर्गों (महिला-पुरुष) की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब फाइनल मुकाबले बुधवार सुबह होंगे.
जिला सॉफ्टबॉल फेडरेशन के सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को खेले गए मैचों में महिला वर्ग में राजस्थान की टीम ने आंध्र प्रदेश की टीम को 8/2 होम रन से हराया. इसी तरह महाराष्ट्र की टीम ने आंध्र प्रदेश को 10/00 होम रन से, मध्य प्रदेश की टीम ने राजस्थान को 9/2 होम रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, छत्तीसगढ़ ने केरल को 4/3 होम रन से और महाराष्ट्र ने आंध्रप्रदेश को 10/00 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2020 की शारीरिक दक्षता परीक्षा पर लगाई रोक
जिला सॉफ्टबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि लीग मुकाबलों में पंजाब की टीम ने राजस्थान की टीम को 7/6 होम रन से, छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 13/2 होम रन से, मध्यप्रदेश ने आईओसी की टीम को 14/00 होम रन से, महाराष्ट्र ने दिल्ली को 8/2 होम रन से, राजस्थान ने हरियाणा को 7/2 होम रन से हराया.
पढ़ें: जयपुर : नगर निगम प्रशासन अब मृत पशुओं की हड्डियां बेचकर कमाएगा रेवेन्यू
फेडरेशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले बुधवार को आयोजित होंगे, जिसके बाद विजेता टीमों को समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल होंगे. गौरतलब है कि भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में 42 वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें देशभर की 28 पुरुष टीमें एवं 25 महिला टीमें भाग ले रही हैं.