भरतपुर. जिले में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं अब शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में गैंगवार की वारदात सामने आई. जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र को फिल्मी स्टाइल में सीने पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताविक गोली मारने वाली छात्र ने फिल्मी स्टाइल में पहले अवैध हथियार को अपने हाथ में लिया और एक कारतूस पहले अपने मुंह में लिया और दूसरे कारतूस को भरकर सीधे दूसरे छात्र के सीने पर गोली दाग दी.
पढ़ें- Viral Video: महिलाओं को छेड़ना मनचले पर पड़ा भारी...हो गई धुनाई
दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप
पूरा मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र में सारस चौराहे का है. जहां पुलिस भर्ती की परीक्षा की कोचिंग कर रहे छात्रों के दो गुटों में कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था. लेकिन शुक्रवार को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और वहां फायरिंग शुरू हो गयी. फायरिंग की सूचना पर वहां पास ही में तैनात पुलिस ने फायरिंग कर कार में भाग रहे हमलावरों को पुलिस ने दबोच लिया और कुछ छात्रों को हिरासत में लेते हुए उनकी कार को भी जब्त कर ली. हिरासत में लिए गए छात्रों में एक महाराजा सूरजमल विश्वविधालय का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी है.
पुलिस परीक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत
जानकारी के मुताबिक धौलपुर निवासी देवराज नाम के युवक की जान चली गई. जो यहां रहकर पुलिस भर्ती परीक्षा की कोचिंग ले रहा था. मृतक युवक की उम्र 24 साल थी. जो धौलपुर के पास एक गांव का रहने वाला था और भरतपुर स्थित एक कोचिंग में पुलिस परीक्षा की पढ़ाई कर रहा था. दरअसल, देवराज के दोस्त के भाई की किसी के साथ लड़ाई हो गई. जिसके बाद वह लड़का अन्य लड़कों के साथ सरास चैराहे पर पहुंच गया. तभी देवराज का दोस्त देवराज को लेकर उन लड़कों से लड़ने के लिए चला गया. तभी मोटरसाइकिल पर कुछ और लड़के आये और गाड़ी में से एक युवक निकल उसने अपनी जेब से दो कारतूस निकाले. जिसमें से एक कारतूस तो अपने दांतों के बीच दावा लिया और दूसरा कारतूस कट्टे में डाल दिया और अचानक फायर कर दिया. वह गोली सीधी देशराज के सीने में जा लगी और देशराज वहीं गिर गया.
पढ़ें- बीकानेर: छात्रा से दुष्कर्म और मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुलिस की हिरासत में आए तीन युवक
आरोपी और आरोपी के साथ वाले लड़के वहां से भाग गए और देशराज के साथ के लड़के उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और पूरे शहर में नाकेबंदी करवाई. जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उपयोग में ली हुई गाड़ी और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया.