कामां (भरतपुर). कामां कस्बा में आईपीएल सट्टे की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते कामां डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देश के बाद थानाधिकारी भी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में टीम गठित कर सट्टेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कामां क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टे लगाए जाने की कुछ लोगों के जरिए शिकायत की गई है. कुछ व्हाटसएप ग्रुप में भी आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की खबरें देखी गई हैं, जिसके बाद थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वह सट्टेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं. उसके बाद कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने कामां कस्बा में सादे वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं. जो सट्टेबाजों को चिन्हित कर रहे हैं, शीघ्र ही सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही जागरुक लोगों से अपील भी की गई है, वह सट्टेबाजों के नाम और नंबर उपलब्ध कराएं. सूचना देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सट्टेबाजों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: ब्लैकमेल! वीडियो कॉल पर अर्धनग्न अवस्था में लिया स्क्रीन शॉट, वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कामां क्षेत्र में रोजान आईपीएल मैच पर लाखों रुपए का सट्टा लगाया जाता है. सट्टा लगाने वाले सिर्फ मोबाइल पर ही वार्तालाप करते हैं, जिसमें कामां कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों लोग इस कार्य में लगे हुए हैं. लेकिन अब डीएसपी प्रदीप यादव की सख्ती के बाद सट्टेबाजों के खिलाफ शीघ्र कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.