भरतपुर. शहर के बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार देर रात को दो पक्षों के बीच पथराव हो (stone pelting in two groups in Bharatpur) गया. पथराव में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना पाकर मथुरा गेट, कोतवाली और अटलबंध थानों की पुलिस और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, शहर के बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10:30 बजे दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग डीजे बजा कर जश्न मना रहे थे. इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया. पथराव में कुछ लोग घायल हो गए. दो मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद करीब तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें: धौलपुर: बाड़ी में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के कारण पथराव और फायरिंग
पुराने झगड़े ने पकड़ा तूल: जानकारी के अनुसार सितंबर 2013 में बुध की हाट में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में उस समय पथराव में काफी नुकसान हुआ था. दोनों की ओर से मथुरा गेट थाने में मामले भी दर्ज कराए गए थे. इसके बाद अब हाल में ही एक गुट को न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाते हुए बरी किया गया. इसी को लेकर एक पक्ष की ओर से न्यायालय के निर्णय को लेकर जश्न मनाया जा रहा था. इसी जश्न को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए.