भरतपुर. शहर में ट्रैफिक पुलिस नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. पुलिस ऐसे ऐसे वाहन चालकों को धर पकड़ में जुट गई है जो, वाहन की नेम प्लेट पर स्लोगन लिख वाहन को चला रहे हैं. क्योंकि ऐसे ज्यादातर वाहन चोरी के पाए जा रहे हैं.
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने गश्त के दौरान एक बाइक को जब्त किया, जिस पर वाहन के नंबर के बजाए गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जिससे पुलिस को बाइक पर शक हुआ. साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया. जब बाइक के बारे में छानबीन की गई तो सामने आया कि, वह बाइक जयपुर से चोरी की हुई है. इसके बाद जयपुर पुलिस वाहन चालक और वाहन को जयपुर ले गई.
ट्रैफिक पुलिस को एमएसजे कॉलेज के पास चिकसाना मार्ग पर स्थित लाइब्रेरी के दरबाजे पर एक बाइक खड़ी दिखी. बाइक की आगे पीछे की नंबर प्लेट पर गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जिससे पुलिस को शक हुआ कि बदमाश लिखने का मतलब बाइक चोरी की हो सकती है. इसके अलावा बाइक सवार भी बदमाश प्रवृत्ति का हो सकता है. इस पर पुलिस ने बाइक चालक को मौके पर बुलाकर बाइक को जब्त किया और उसे हिरासत में लिया.
ये पढ़ें: भरतपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात नाकाम...लादेन गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार
ट्रैफिक इंचार्ज राम मिलन ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. जो वाहन चालक अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखते हैं, नियमानुसार वाहन नहीं चलाते हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक बाइक जब्त की. जिस पर नंबर की जगह स्लोगन लिखा हुआ था. जांच में पता चला कि यह बाइक जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र से चोरी की गई है. जिसके बाद संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई.