ETV Bharat / city

जयपुर से चोरी हुई बाइक भरतपुर में बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भरतपुर ट्रैफिक पुलिस नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. वाहन के नंबर प्लेट पर स्लोगन लिख कर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने गश्त के दौरान ऐसी ही एक बाइक जब्त की, जिसके नंबर प्लेट गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जांच में सामने बाइक जयपुर से चोरी की गई है. इस पर जयपुर पुलिस चोर को गिरफ्तार कर बाइक साथ ले गई.

Stolen bike found in Bharatpur, bharatpur news, भरतपुर में चोरी की बाइक बरामद
चोरी की बाइक बरामद
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:36 PM IST

भरतपुर. शहर में ट्रैफिक पुलिस नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. पुलिस ऐसे ऐसे वाहन चालकों को धर पकड़ में जुट गई है जो, वाहन की नेम प्लेट पर स्लोगन लिख वाहन को चला रहे हैं. क्योंकि ऐसे ज्यादातर वाहन चोरी के पाए जा रहे हैं.

चोरी की बाइक बरामद

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने गश्त के दौरान एक बाइक को जब्त किया, जिस पर वाहन के नंबर के बजाए गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जिससे पुलिस को बाइक पर शक हुआ. साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया. जब बाइक के बारे में छानबीन की गई तो सामने आया कि, वह बाइक जयपुर से चोरी की हुई है. इसके बाद जयपुर पुलिस वाहन चालक और वाहन को जयपुर ले गई.

ट्रैफिक पुलिस को एमएसजे कॉलेज के पास चिकसाना मार्ग पर स्थित लाइब्रेरी के दरबाजे पर एक बाइक खड़ी दिखी. बाइक की आगे पीछे की नंबर प्लेट पर गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जिससे पुलिस को शक हुआ कि बदमाश लिखने का मतलब बाइक चोरी की हो सकती है. इसके अलावा बाइक सवार भी बदमाश प्रवृत्ति का हो सकता है. इस पर पुलिस ने बाइक चालक को मौके पर बुलाकर बाइक को जब्त किया और उसे हिरासत में लिया.

ये पढ़ें: भरतपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात नाकाम...लादेन गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार

ट्रैफिक इंचार्ज राम मिलन ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. जो वाहन चालक अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखते हैं, नियमानुसार वाहन नहीं चलाते हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक बाइक जब्त की. जिस पर नंबर की जगह स्लोगन लिखा हुआ था. जांच में पता चला कि यह बाइक जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र से चोरी की गई है. जिसके बाद संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई.

भरतपुर. शहर में ट्रैफिक पुलिस नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. पुलिस ऐसे ऐसे वाहन चालकों को धर पकड़ में जुट गई है जो, वाहन की नेम प्लेट पर स्लोगन लिख वाहन को चला रहे हैं. क्योंकि ऐसे ज्यादातर वाहन चोरी के पाए जा रहे हैं.

चोरी की बाइक बरामद

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने गश्त के दौरान एक बाइक को जब्त किया, जिस पर वाहन के नंबर के बजाए गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जिससे पुलिस को बाइक पर शक हुआ. साथ ही पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया. जब बाइक के बारे में छानबीन की गई तो सामने आया कि, वह बाइक जयपुर से चोरी की हुई है. इसके बाद जयपुर पुलिस वाहन चालक और वाहन को जयपुर ले गई.

ट्रैफिक पुलिस को एमएसजे कॉलेज के पास चिकसाना मार्ग पर स्थित लाइब्रेरी के दरबाजे पर एक बाइक खड़ी दिखी. बाइक की आगे पीछे की नंबर प्लेट पर गुजर बदमाश लिखा हुआ था. जिससे पुलिस को शक हुआ कि बदमाश लिखने का मतलब बाइक चोरी की हो सकती है. इसके अलावा बाइक सवार भी बदमाश प्रवृत्ति का हो सकता है. इस पर पुलिस ने बाइक चालक को मौके पर बुलाकर बाइक को जब्त किया और उसे हिरासत में लिया.

ये पढ़ें: भरतपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात नाकाम...लादेन गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार

ट्रैफिक इंचार्ज राम मिलन ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. जो वाहन चालक अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखते हैं, नियमानुसार वाहन नहीं चलाते हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक बाइक जब्त की. जिस पर नंबर की जगह स्लोगन लिखा हुआ था. जांच में पता चला कि यह बाइक जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र से चोरी की गई है. जिसके बाद संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.