भरतपुर. जयपुर में एसएससी की तैयारी कर रहे एक 16 वर्षीय छात्र ने रविवार देर रात को भरतपुर आकर एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों को बहुमंजिला इमारत के बाहर छात्र का शव पड़ा दिखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरबीएम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि सुबह 7.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि जवाहर नगर के जया टावर के बाहर एक छात्र का शव पड़ा है. मौके पर जाकर छात्र के मोबाइल फोन और कागजातों की शिनाख्त की तो उसकी पहचान तुषार गर्ग पुत्र विष्णु गर्ग के रूप में हुई. फोन कर मृतक के पिता को मौके पर बुलाया गया.
मृतक छात्र के पिता विष्णु गर्ग ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा 12वीं कक्षा पास कर ढाई महीने पहले ही जयपुर में एसएससी की कोचिंग करने गया था. बीच में घर आ गया था और हाल ही में 15 दिन पहले फिर से जयपुर गया था. शनिवार को ही तुषार ने फोन कर कहा था कि मैं घर आना चाहता हूं लेकिन मैने उसे अगले सप्ताह आने के लिए बोल दिया था.उधर पिता ने तुषार को अगले सप्ताह घर आने के लिए बोला और तुषार जयपुर से देर रात को ही भरतपुर पहुंच गया.
पढ़ें-पांच दिन पहले लापता हुए ढाई वर्षीय बालक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका
तुषार ने जवाहर नगर स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी. सुबह शास्त्री पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों की इमारत के बाहर पड़े शव पर नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी.मौके पर मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर, सीओ सिटी सतीश वर्मा और पुलिस जाब्ता पहुंच गया. शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.