भरतपुर. प्रदेश सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना भरतपुर जिले में किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसान अपनी मांगों के लिए दिल्ली में आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार सुनने को तैयार नहीं है. किसानों के ऊपर सरकार द्वारा जबरदस्ती तीन काले कानून थोपे जा रहे हैं. जबकि किसान इन कानूनों को पूर्ण रूप से निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस के दिन से ही प्रदेश कांग्रेस किसानों के पक्ष में उतर चुकी है और हर जिले और विधानसभा इलाके में जाकर किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने का आवाहन किया जा रहा है.
पढ़ें- भाजपा संगठन में फूंकी जाएगी जान...16 प्रकोष्ठ व 23 विभागों में होंगी नियुक्तियां
राज्य की कांग्रेस सरकार ने भी प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया गया. जिस पर बोलते हुए मंत्री चांदना ने कहा कि आज किसी वायदे की बात नहीं है, बल्कि किसानों के ऊपर थोपे जा रहे तीन काले कानूनों की बात है. जिससे किसानों का भविष्य अंधकार में जाना तय है. आज किसान आंदोलनरत हैं और कांग्रेस भी अब किसानों के साथ है.