भरतपुर. जिले के सेवर पुल के पास रेलवे लाइन पर एक सारंगी वादक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. करीब 3 घंटे बाद सब की शिनाख्त हो पाई.
सेवर थाना पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक का पास एक सारंगी भी पड़ी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
करीब तीन घंटे बाद पता चला कि मृतक नगला जाटव बैरी निवासी 50 वर्षीय चंदन भाट पुत्र अर्जुन भाट था. परिजनों ने बताया कि चंदन रोजाना की तरह शनिवार सुबह अपने घर से सारंगी लेकर निकला था, वह गांव और शहर जाकर हर दिन घर घर जाकर पैसा और आटा मांगकर लाता था और परिवार पालता था. आशंका है कि वो पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई.