भरतपुर. विगत कुछ दिनों से खेल मंत्री अशोक चांदना का कथित तौर पर ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद सोमवार को इस ऑडियो को लेकर दलित समाज के नेताओं ने मिनी सचिवालय के सामने खेल मंत्री अशोक चांदना का विरोध किया.
दलित समाज के नेताओं का कहना है कि मंत्री अशोक चांदना चुनावों में खड़ा होने को लेकर हमारे नेता को धमका रहे हैं. जिसको लेकर समाज में मंत्री चांदना के प्रति काफी रोष है. दलित समाज के नेताओं ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मंत्री चांदना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ेंः राजस्थान ऑडियो वायरल मामला: मंत्री ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप
मंत्री अशोक चांदना के वायरल ऑडियो पर भड़की सियासत..राठौड़, दिलावर और गोठवाल ने की बर्खास्तगी की मांग
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच अब मंत्री अशोक चांदना और कांग्रेस कार्यकर्ता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अब इन सबके बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने चांदना पर जुबानी हमला बोला है.