भरतपुर. शहर के निजी ट्रॉमा सेंटर पर गुरुवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर पर जमकर बवाल किया. बताया जा रहा है कि छत से गिरे युवक को जब यहां भर्ती कराया तो डॉक्टर्स ने कहा था कि आंख के पास एक छोटा सा ऑपरेशन होना है. लेकिन गुरुवार को अचानक डॉक्टर्स ने युवक के परिजनों को कहा कि उसकी मौत हो गई.
छत से गिरे युवक को कराया अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक भरतपुर के चौदह महादेव गली में रहने वाला 26 साल का विक्रम सिंह केबल का काम करता था. लेकिन करीब 7 दिन पहले विक्रम केबल का काम करते समय अचानक छत से गिर गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विक्रम के परिजनों ने उसे शहर के निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया.
एक छोटा से ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स ने कहा
परिजनों के मुताबिक डॉक्टर्स ने कहा था कि आंख के पास एक छोटा सा ऑपरेशन होना है. तो विक्रम के परिजन उसके ऑपरेशन के लिए राजी हो गए. लेकिन, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि आपके मरीज के सिर में चोट आई है और सिर के दोनों तरफ हेड इंजरी है. इसलिए सिर का ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसमें में भी विक्रम के परिजन राजी हो गए. जिसके बाद डॉक्टर्स ने विक्रम के परिजनों से 9 खून की बोतलें मंगवाई.
अचानक डॉक्टर बोले- आपके मरीज की मौत हो गई
लेकिन गुरूवार को अचानक डॉक्टर्स ने विक्रम के परिजनों को कहा कि आपके मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया. सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस और सीओ सिटी हवा सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की कोशिश की. लेकिन परिजन अस्पताल में डटे हुए है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब हमारे मरीज की तबियत ज्यादा खराब थी तो डॉक्टर्स ने पहले ही उसे रेफर करने के लिए क्यों नहीं बोला. जबकि बार-बार पूछने के बाद भी डॉक्टर्स कहते रहे कि आपका मरीज ठीक है. इसके बाद उसकी मौत कैसे हो सकती है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. दूसरी तरफ परिजनों की शिकायत ले ली है. मौके पर आगे की कार्रवाई जारी है.