भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की. ACB ने बयाना कस्बे में आरपीएस चौकी प्रभारी शिवराम सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चौकी प्रभारी एक्सीडेंट में जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
2 दिसंबर को डुमरिया रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक्सीडेंट हो गया था. उस ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेलवे पुलिस ने जब्त कर लिया था. जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने की एवज में रूपवास के नोहरदा गांव निवासी साहब सिंह से रेलवे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसमें शिवराम को पीड़ित ने 3 हजार रुपए करीब 6 दिन पहले और करीब 4 दिन पहले 2 हजार रुपए की रिश्वत दे दी थी.
वहीं, परिवादी ने रेलवे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक को सोमवार को बकाया 5 हजार रुपए की राशि दी थी, जिस पर एसीबी एडिशनल महेश मीणा की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में ACB ने सीआईडी कांस्टेबल और वैर के तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री बाबू को भी ट्रैप किया गया था.