ETV Bharat / city

भरतपुरः CCTV में कैद चोरी की वारदात, दो महिलाओं ने कपड़े की दुकान पर किया हाथ साफ - bharatpur news

भरतपुर में गुरुवार को दो महिलाओं द्वारा एक कपड़े की दुकान में चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां दुकान मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. दुकान मालिक के अनुसार दुकान से करीब 6 हजार रुपये के कपड़े की चोरी हुई है.

women seen stealing clothes, दुकान से कपड़े की चोरी
दो महिलाएं दुकान से कपड़े चोरी कर हुई फरार
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 6:45 PM IST

भरतपुर. शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे के पास एक कपड़े की दुकान में विगत कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी. ऐसे में दुकानदार को जब दुकान से कुछ कपड़े गायब दिखे, तो उसने सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें साफतौर पर 2 महिलाएं कपड़े चोरी करते हुए दिखीं. जिसके तुरंत बाद दुकान मालिक गुरुवार को अतलबन्द थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज करवाया.

दो महिलाएं दुकान से कपड़े चोरी कर हुई फरार

वहीं दुकान मालिक मनीष ने बताया उसकी कपड़े की दुकान है. विगत कुछ दिनों पहले उसकी दुकान में दो महिलाएं कपड़े खरीदने आई थी. जिसके बाद उन्होंने कपड़े देखे और बिना खरीदे दुकान से चली गई. उसके थोड़ी देर बाद दुबारा वहीं महिलाएं दुकान में आई और दुकान में फिर से उन्होंने कपड़े देखे और बिना कपड़े खरीदे फिर से दुकान से चली गई.

पढ़ेंः खेल बजटः ओलम्पिक में गोल्ड पर अब मिलेंगे 3 करोड़ रुपए, राज्य खेलों में क्रिकेट और हैंडबॉल भी शामिल

ऐसे में दूसरे दिन जब दुकान मालिक को उन्ही कपड़ो की जरूरत पड़ी तो दुकान में कपड़े नहीं मिले. जिसके बाद दुकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीसीटीवी में दोनो महिलाएं कपड़े चोरी करते हुए साफ तौर पर दिखाई दी. एक महिला दुकान से कपड़े उठाती है और उन कपड़ो को अपनी शॉल में रख लेती है.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

दुकान मालिक ने बताया कि दोनों महिलाएं करीब 6 हजार रुपये के कपड़े लेकर दुकान से फरार हो गई थी. लेकिन दुकान मालिक उन्हें जनता नहीं है. जिसके बाद दुकान मालिक अतलबन्द थाने पहुंचा और दुकान में चोरी की घटना का मामला दर्ज करवाया.

भरतपुर. शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे के पास एक कपड़े की दुकान में विगत कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी. ऐसे में दुकानदार को जब दुकान से कुछ कपड़े गायब दिखे, तो उसने सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें साफतौर पर 2 महिलाएं कपड़े चोरी करते हुए दिखीं. जिसके तुरंत बाद दुकान मालिक गुरुवार को अतलबन्द थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज करवाया.

दो महिलाएं दुकान से कपड़े चोरी कर हुई फरार

वहीं दुकान मालिक मनीष ने बताया उसकी कपड़े की दुकान है. विगत कुछ दिनों पहले उसकी दुकान में दो महिलाएं कपड़े खरीदने आई थी. जिसके बाद उन्होंने कपड़े देखे और बिना खरीदे दुकान से चली गई. उसके थोड़ी देर बाद दुबारा वहीं महिलाएं दुकान में आई और दुकान में फिर से उन्होंने कपड़े देखे और बिना कपड़े खरीदे फिर से दुकान से चली गई.

पढ़ेंः खेल बजटः ओलम्पिक में गोल्ड पर अब मिलेंगे 3 करोड़ रुपए, राज्य खेलों में क्रिकेट और हैंडबॉल भी शामिल

ऐसे में दूसरे दिन जब दुकान मालिक को उन्ही कपड़ो की जरूरत पड़ी तो दुकान में कपड़े नहीं मिले. जिसके बाद दुकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीसीटीवी में दोनो महिलाएं कपड़े चोरी करते हुए साफ तौर पर दिखाई दी. एक महिला दुकान से कपड़े उठाती है और उन कपड़ो को अपनी शॉल में रख लेती है.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

दुकान मालिक ने बताया कि दोनों महिलाएं करीब 6 हजार रुपये के कपड़े लेकर दुकान से फरार हो गई थी. लेकिन दुकान मालिक उन्हें जनता नहीं है. जिसके बाद दुकान मालिक अतलबन्द थाने पहुंचा और दुकान में चोरी की घटना का मामला दर्ज करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.