ETV Bharat / city

गहलोत के मंत्री के कहने पर छोड़ा गया रिश्वत का आरोपी डॉक्टर, ACB कर रही दबाव में काम : रंजीता कोली - rbm hospital

भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के डॉ. अनिल गुप्ता को एसीबी के गिरफ्तार नहीं करने के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली (MP Ranjeeta Koli) ने बयान जारी किया है. सांसद रंजीता कोली ने राज्य सरकार और चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg) पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है, भ्रष्ट चिकित्सक को राज्यमंत्री गर्ग के कहने पर छोड़ा गया है.

MP Ranjeeta Koli on gehlot minister
सांसद रंजीता कोली और मंत्री सुभाष गर्ग
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:11 PM IST

भरतपुर. भाजपा सांसद रंजीता कोली ने गहलोत के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है. भरतपुर आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) के डॉक्टर के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई को लेकर कोली ने कहा कि प्रदेश में अब एसीबी जैसे विभाग भी दबाव में काम कर रहे हैं.

भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) ने कहा कि प्रदेश में एसीबी भी राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. यही वजह है कि 7 अगस्त को आरबीएम जिला अस्पताल में ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किए गए डॉ. अनिल गुप्ता को एसीबी ने 12 घंटे बाद ही छोड़ दिया. रंजीता कोली ने आगे कहा कि लगता है कि राजनीतिक दबाव और भरतपुर शहर विधायक एवं चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर भ्रष्ट चिकित्सक को छोड़ा गया है. इससे जनता का भरोसा टूट रहा है. राज्य सरकार (Gehlot Government) के लिए ये अच्छी बात नहीं है.

पढ़ें : भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप

सांसद रंजीता कोली ने कहा कि एसीबी जैसे विभाग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए. जबकि आरोपी डॉक्टर अनिल गुप्ता को पूर्व में भी एसीबी द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था, फिर भी उसे छोड़ दिया गया. इससे साफ लगता है कि राज्य सरकार दबाव बनाकर काम करवा रही है. प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात बने हुए हैं.

गौरतलब है कि 7 अगस्त को आरबीएम जिला अस्पताल में डॉ. अनिल गुप्ता को ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने ट्रैप किया था, जिसे 12 घंटे बाद ही छोड़ दिया गया.

भरतपुर. भाजपा सांसद रंजीता कोली ने गहलोत के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है. भरतपुर आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) के डॉक्टर के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई को लेकर कोली ने कहा कि प्रदेश में अब एसीबी जैसे विभाग भी दबाव में काम कर रहे हैं.

भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) ने कहा कि प्रदेश में एसीबी भी राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. यही वजह है कि 7 अगस्त को आरबीएम जिला अस्पताल में ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किए गए डॉ. अनिल गुप्ता को एसीबी ने 12 घंटे बाद ही छोड़ दिया. रंजीता कोली ने आगे कहा कि लगता है कि राजनीतिक दबाव और भरतपुर शहर विधायक एवं चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर भ्रष्ट चिकित्सक को छोड़ा गया है. इससे जनता का भरोसा टूट रहा है. राज्य सरकार (Gehlot Government) के लिए ये अच्छी बात नहीं है.

पढ़ें : भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप

सांसद रंजीता कोली ने कहा कि एसीबी जैसे विभाग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए. जबकि आरोपी डॉक्टर अनिल गुप्ता को पूर्व में भी एसीबी द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था, फिर भी उसे छोड़ दिया गया. इससे साफ लगता है कि राज्य सरकार दबाव बनाकर काम करवा रही है. प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात बने हुए हैं.

गौरतलब है कि 7 अगस्त को आरबीएम जिला अस्पताल में डॉ. अनिल गुप्ता को ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने ट्रैप किया था, जिसे 12 घंटे बाद ही छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.