भरतपुर. भाजपा सांसद रंजीता कोली ने गहलोत के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है. भरतपुर आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) के डॉक्टर के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई को लेकर कोली ने कहा कि प्रदेश में अब एसीबी जैसे विभाग भी दबाव में काम कर रहे हैं.
भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) ने कहा कि प्रदेश में एसीबी भी राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. यही वजह है कि 7 अगस्त को आरबीएम जिला अस्पताल में ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किए गए डॉ. अनिल गुप्ता को एसीबी ने 12 घंटे बाद ही छोड़ दिया. रंजीता कोली ने आगे कहा कि लगता है कि राजनीतिक दबाव और भरतपुर शहर विधायक एवं चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर भ्रष्ट चिकित्सक को छोड़ा गया है. इससे जनता का भरोसा टूट रहा है. राज्य सरकार (Gehlot Government) के लिए ये अच्छी बात नहीं है.
पढ़ें : भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि एसीबी जैसे विभाग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए. जबकि आरोपी डॉक्टर अनिल गुप्ता को पूर्व में भी एसीबी द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था, फिर भी उसे छोड़ दिया गया. इससे साफ लगता है कि राज्य सरकार दबाव बनाकर काम करवा रही है. प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात बने हुए हैं.
गौरतलब है कि 7 अगस्त को आरबीएम जिला अस्पताल में डॉ. अनिल गुप्ता को ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने ट्रैप किया था, जिसे 12 घंटे बाद ही छोड़ दिया गया.