ETV Bharat / city

रिश्वत का पैसा लौटाने के बहाने युवती को होटल बुलाकर किया दुष्कर्म, प्रदूषण मंडल अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज - Rajasthan news

भरतपुर जिले में एक युवती ने प्रदूषण मंडल अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती ने आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए रिश्वत लेने और नौकरी नहीं लगने पर रुपए लौटाने के बहाने होटल में बुलाकर दुष्कर्म (Rape with girl in Bharatpur) किया.

Rape with girl in Bharatpur
युवती से दुष्कर्म
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:33 PM IST

भरतपुर. एक युवती ने प्रदूषण मंडल अधिकारी (3 माह पूर्व एसीबी द्वारा ट्रैप) पर दुष्कर्म करने का आरोप (Rape with girl in Bharatpur) लगाया है. युवती की ओर से महिला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि प्रदूषण अधिकारी हंसराम कसाना ने करीब 1 साल पहले युवती के भाई की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. लेकिन वह नौकरी नहीं लगवा पाए. इस पर परिजनों ने कसाना पर पैसा लौटाने के लिए दबाव बनाया.

ऐसे में 14 अगस्त 2021 को हंसराम कसाना ने युवती को पैसा लौटाने की बात कहकर बुलाया और उसे पहरसर के पास एक होटल में ले गए. जहां उसने युवती को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने बाद युवती बेहोश हो गई. होश आने पर युवती को पता चला कि उसके साथ हंसराम ने दुष्कर्म किया है.

पढ़ें. Barmer Crime News : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी कसाना ने उसके साथ मर्जी के खिलाफ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. होश में आने के बाद जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाने और इसे वायरल करने की धमकी दी. बदनामी के डर से युवती ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. इसलिए आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी नहीं की. रिपोर्ट में बताया कि बाद में उसने घटना के बारे में अपनी सहेली को बताया. इस पर सहेली ने हिम्मत बंधाई और आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया.

अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को मेडिकल के लिए पीडि़ता को फोन किया था. लेकिन उन्होंने तबियत खराब होने की बात कहकर मेडिकल कराने में असमर्थता जताई है.

पढ़ें. सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विवाहिता से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर हड़पे 5 लाख

एसीबी ने ट्रैप किया था कसाना को
गौरतलब है कि आरोपी हंसराज कसाना प्रदूषण मंडल बोर्ड के मुखर्जी नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रीजनल ऑफिसर पद पर तैनात था. 26 नवंबर 2021 को एसीबी ने जेईएन राजेश सैनी के साथ 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी कसाना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने ईंट भट्टे की दो एनओसी देने के एवज में रिश्वत ली थी.

भरतपुर. एक युवती ने प्रदूषण मंडल अधिकारी (3 माह पूर्व एसीबी द्वारा ट्रैप) पर दुष्कर्म करने का आरोप (Rape with girl in Bharatpur) लगाया है. युवती की ओर से महिला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि प्रदूषण अधिकारी हंसराम कसाना ने करीब 1 साल पहले युवती के भाई की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. लेकिन वह नौकरी नहीं लगवा पाए. इस पर परिजनों ने कसाना पर पैसा लौटाने के लिए दबाव बनाया.

ऐसे में 14 अगस्त 2021 को हंसराम कसाना ने युवती को पैसा लौटाने की बात कहकर बुलाया और उसे पहरसर के पास एक होटल में ले गए. जहां उसने युवती को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने बाद युवती बेहोश हो गई. होश आने पर युवती को पता चला कि उसके साथ हंसराम ने दुष्कर्म किया है.

पढ़ें. Barmer Crime News : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी कसाना ने उसके साथ मर्जी के खिलाफ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. होश में आने के बाद जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाने और इसे वायरल करने की धमकी दी. बदनामी के डर से युवती ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. इसलिए आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी नहीं की. रिपोर्ट में बताया कि बाद में उसने घटना के बारे में अपनी सहेली को बताया. इस पर सहेली ने हिम्मत बंधाई और आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया.

अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को मेडिकल के लिए पीडि़ता को फोन किया था. लेकिन उन्होंने तबियत खराब होने की बात कहकर मेडिकल कराने में असमर्थता जताई है.

पढ़ें. सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विवाहिता से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर हड़पे 5 लाख

एसीबी ने ट्रैप किया था कसाना को
गौरतलब है कि आरोपी हंसराज कसाना प्रदूषण मंडल बोर्ड के मुखर्जी नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रीजनल ऑफिसर पद पर तैनात था. 26 नवंबर 2021 को एसीबी ने जेईएन राजेश सैनी के साथ 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी कसाना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने ईंट भट्टे की दो एनओसी देने के एवज में रिश्वत ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.