भरतपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ईडी का व्यवहार गलत है. मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं. केंद्र सरकार को अपने गलत निर्णय में सुधार करना चाहिए. मंगलवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान यह बात (Vishvendra Singh on BJP) कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी अटैक कर रही है वो गलत है. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में चंबल परियोजना की काफी शिकायतें मिल रही हैं. कहीं पर परियोजना के तहत पाइप लाइन नहीं बिछी हैं तो कहीं पर कनेक्शन नहीं हो रहे हैं. इस संबंध में चंबल परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- RSS-BJP ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि देश में भ्रष्टाचार 10 गुना ज्यादा बढ़ गया : CM गहलोत
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिजनों और राहुल गांधी के साथ ईडी जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह गलत है. जिस तरह से ईडी कार्रवाई कर रही है, मैं इसकी कड़ी निंदा (Vishvendra Singh on BJP) करता हूं. पूरा देश इसकी निंदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी राजस्थान सरकार दिल्ली में है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद दिल्ली में हैं जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार अपने गलत निर्णय में जल्द ही सुधार करेगी और जबरदस्ती लोगों को बदनाम करने की कोशिश न की जाए.
जन सुनवाई के दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पास सबसे ज्यादा तबादलों की अर्जियां आई. इस पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि अपने गृह जिले से दूर अन्य जिलों में नौकरी करने वाले लोगों को तबादला की ज्यादा जरूरत है, जो लोग गृह जिले में रहकर और आसपास के जिलों में भी नौकरी नहीं कर सकते तो इस्तीफा देकर घर बैठो.