भरतपुर. प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए सरकार की तरफ से त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली लागू की जा रही है. इसके लिए पुलिस को नए वाहन आधुनिक हथियार दिए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस को तकनीकी रूप से स्ट्रांग भी किया जाएगा. वहीं इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भरतपुर और अलवर जिले में सबसे पहले लागू किया जाएगा. यहां पर सफल रहने के बाद प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस सिस्टम को लागू किया जाएगा.
बता दें कि भरतपुर, क्राइम में काफी आगे है. खास तौर पर मेवात इलाके में ज्यादा वारदातें होती है और उनको रोकने के लिए पुलिस भी काफी कोशिश करती है. लेकिन अपराधी इतने बेखोफ हो चुके है कि वह पुलिस पर भी हमला करने में बिल्कुल नहीं सोचते. ऐसे में बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रदेश सरकार Quick Response System लागू करने जा रही है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस कम से कम समय मे घटना स्थल पर पहुंचेगी.
पढ़ें: जयपुर: ट्रक चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी हुआ ट्रक भी बरामद
वहीं इस सिस्टम के बारे में एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि भरतपुर और अलवर में सरकार की तरफ से पुलिस के लिए इमरजेंसी सुविधाएं शुरू की गई है. इसमें सूचना मिलने के बाद 10 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचेगी.
पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज
इसके लिए 52 हेड कांस्टेबल और 100 होमगार्ड मिलेंगे. साथ मोबाइल पार्टी जगह-जगह तैनात की जाएगी. इससे अपराध में काफी रोक लग सकेगी और अपराधियों में भय कायम होगा. इसके अलावा इस सिस्टम को लागू करने के लिए तैयारियां की जा रही है. जिसके लिए जवानों के नई मोटरसाइकिल भी आ चुकी है.