ETV Bharat / city

भरतपुर: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - गर्भवती महिला की मौत

भरतपुर के बयाना में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की जान गई है, वहीं डॉक्टर का कहना है कि जब महिला को अस्पताल लाया गया था, तब वह मर चुकी थी.

pregnant woman death, bharatpur news
प्रसव के दौरान महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:14 PM IST

भरतपुर. बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार देर रात एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार सुबह अस्पताल में हंगामा कर दिया. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.

बयाना में प्रसव के दौरान महिला की मौत

क्या है पूरा मामला

बयाना क्षेत्र के लहचोरा कला गांव निवासी केशव ने बताया कि वह अपनी पत्नी चंचल को प्रसव के लिए गुरुवार देर रात बयाना अस्पताल लेकर गया था. उसने बताया कि भर्ती कराते समय चिकित्सकों ने महिला की हालत सही बताई लेकिन थोड़ी देर बाद वह उसे भरतपुर के अस्पताल ले जाने के लिए बोलने लगे. जब परिजन महिला से मिलने की कोशिश करने लगे तो उन्होंने मिलने नहीं दिया.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2762 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,37,669

लेकिन जब पति जबरदस्ती पत्नी से मिलने के लिए अंदर गया तो महिला मृत हालत में थी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने सही समय पर इलाज नहीं किया.

अस्पताल का क्या कहना है

वहीं अस्पताल प्रभारी डॉ. भरत लाल मीणा ने बताया कि परिजन दिन में महिला को प्रसव के लिए लेकर आए थे. जिस पर उसको उपचार दे दिया था और परिजन उसे घर लेकर चले गए थे. लेकिन देर रात को जब वह महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वह महिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर चुकी है.

जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत कराया. मृतक महिला के परिजनों ने बयाना थाने में चिकित्सकों के खिलाफ उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर. बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार देर रात एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार सुबह अस्पताल में हंगामा कर दिया. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.

बयाना में प्रसव के दौरान महिला की मौत

क्या है पूरा मामला

बयाना क्षेत्र के लहचोरा कला गांव निवासी केशव ने बताया कि वह अपनी पत्नी चंचल को प्रसव के लिए गुरुवार देर रात बयाना अस्पताल लेकर गया था. उसने बताया कि भर्ती कराते समय चिकित्सकों ने महिला की हालत सही बताई लेकिन थोड़ी देर बाद वह उसे भरतपुर के अस्पताल ले जाने के लिए बोलने लगे. जब परिजन महिला से मिलने की कोशिश करने लगे तो उन्होंने मिलने नहीं दिया.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2762 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,37,669

लेकिन जब पति जबरदस्ती पत्नी से मिलने के लिए अंदर गया तो महिला मृत हालत में थी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने सही समय पर इलाज नहीं किया.

अस्पताल का क्या कहना है

वहीं अस्पताल प्रभारी डॉ. भरत लाल मीणा ने बताया कि परिजन दिन में महिला को प्रसव के लिए लेकर आए थे. जिस पर उसको उपचार दे दिया था और परिजन उसे घर लेकर चले गए थे. लेकिन देर रात को जब वह महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वह महिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर चुकी है.

जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत कराया. मृतक महिला के परिजनों ने बयाना थाने में चिकित्सकों के खिलाफ उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.