भरतपुर. अब तक सभी ने चोरों को तो भागते हुए अक्सर देखा होगा और सुना भी होगा, लेकिन रविवार को सेवर थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर पुलिसकर्मियों को उस समय बचने के लिए दौड़ लगानी पड़ गई, जब पुलिसकर्मी और उनके कुछ साथी हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. तभी ट्रक चालकों ने ज्यादा रुपए मांगने का दबाव बनाने पर पुलिस का विरोध कर दिया और मौके पर मीडिया को देख पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगा दी.
मामला सेवर थाना क्षेत्र में स्थित आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां उच्चैन तिराहे पर खड़े पुलिसकर्मी वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. इस दौरान अवैध वसूली से तंग आकर ट्रक वालों ने पुलिस के खिलाफ विरोध कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो रही थी तो उससे बचने के लिए पुलिसकर्मी ने दौड़ लगा दी, इस दौरान एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक लेकर फरार हो गया तो वहीं उनका दलाल अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें- अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL
ट्रक वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाईवे पर पुलिस वाले रोज रात को उनसे अवैध वसूली करते हैं. उनका कहना था कि वे ट्रैक्टर के 50 रुपए तो ट्रक के 500 रुपए तक लेते हैं, जबकि लॉकडाउन में ट्रक वाले वैसे ही काफी आहत हैं.
मामले की सूचना मिलने के बाद सेवर थाना पुलिस प्रभारी रामकिशन यादव वहां आ गए. उनका कहना था कि वाहनों से पुलिस की ओर से की जा रही अवैध वसूली के बारे में उनको जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो बाइक छोड़कर फरार हुए हैं इसकी जांच की जाएगी और बाइक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, ट्रक चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी लॉकडाउन चल रहा है, जिससे वे काफी परेशान हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यहां तैनात पुलिसकर्मी उनसे अवैध वसूली कर उनको परेशान करते हैं. उनका कहना था कि ऐसा कोई भी वाहन नहीं है जिससे पुलिसकर्मी अवैध वसूली नहीं करते हो.