भरतपुर. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के 14 सितंबर को आयोजित होने जा रहे भरतपुर कार्यक्रम की अनुमति पर संशय बरकरकार है. यह संशय तब है जब पुलिस अनुमति चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दिया जाना अभी बाकी है.
दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सपना चौधरी के कार्यक्रम को अनुमति प्रदान कर दी गई है. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों ने करीब 6 लाख रूपये की रकम भी अदा कर दी है. जिसके बदले वहां कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 100 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे. लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक अनुमति नहीं दी है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अजीब मर्डर मिस्ट्री, बुआ के बेटे को मारा ताकि पत्नी की हत्या का मढ़ सके दोष
सपना चौधरी का कार्य्रकम ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. जहां भारी संख्या में दर्शक देखने के लिए आएंगे. ऑडिटोरियम में करीब 900 कुर्सियां है. और एक ही दिन में दो शो आयोजित होंगे, इसके लिए 2000 रूपये से लेकर 4000 रूपये की टिकट खरीदी जा सकती है.
उधर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें वह कह रही हैं कि महाराजा भरतपुर विश्वेन्द्र सिंह, महारानी दिव्या सिंह और युवराज अनिरुद्ध सिंह व जिला पुलिस व प्रशासन का आभार व्यक्ति करती हूं...विश्वेन्द्र सिंह जो पूर्व महाराजा भरतपुर हैं और फिलहाल राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पर्यटन व देवस्थान मन्त्री हैं. इस कार्यक्रम की अनुमति की मांग सपना चौधरी पहले भी कर चुकी हैं.
पढ़ेंः वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने के सवाल पर बोले नेता प्रतिपक्ष, जब सरकार ही ढीली तो मैं क्या करूं
दरअसल डांसर सपना चौधरी पहली बार भरतपुर में कार्यक्रम आयोजित करने आ रही हैं. ऐसे में कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. खास बात यह है कि बगैर टिकट किसी को अंदर घुसने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. ऐसे में लॉ एंड आर्डर की स्थिति भी ख़राब होने की ज्यादा संभावना हैं.
फिलहाल जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की है. हालांकि कार्यक्रम से पहले अनुमति मिलने की संभावना आयोजकों ने जताई है. लेकिन भारी फैन फॉलोइंग देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए भारी मुसीबत होगी.