भरतपुर. जिले में इनामी बदमाश की गैंग और पुलिस के बीच काफी देर तक मुठभेड़ होती रही. बता दें कि इस मुठभेड़ में दोनों ही तरफ से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें वहां से गुजर रहे एक युवक को बदमाश की गोली लग गई. जिसे पुलिस की एक टीम स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची. स्थानीय अस्पताल से उसे जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार काफी देर तक चली मुठभेड़ में इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ पहाड़ी से भागता हुआ फरार होने में कामयाब रहा. वहीं पुलिस भी उनका पीछा करती रही जहां दोनों ही पक्षों की तरफ से लगातार फायरिंग होती रही. बता दे कि 35 हजार रूपए का इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर नगर थाना क्षेत्र के गांव आरसी का निवासी है, जिस पर कई हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं. बता दें कि यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा है और करीब 3 महीने पहले भी उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. उस समय भी वह मौके से फरार हो गया था.
पढ़ें- सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल का अब ख्याल रखेगी कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी
वहीं सोमवार को इनामी बदमाश अपनी गैंग के साथ पास के एक गांव में किसी पर हमला करने गया था जिसकी सूचना पुलिस को लग गई और कई थानों की पुलिस ने बदमाशों की गैंग को चारों तरफ से घेर लिया. बता दें कि बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए पास ही स्थित एक पहाड़ी पर चढ़कर छुप गए और पुलिस पर फायरिंग करते रहे जहां पुलिस भी उनको बराबर जबाब देती रही.
जानकारी के अनुसार नगर थाना इलाके के गांव नारायणा निवासी एक 17 वर्षीय लड़की को बदमाश सुरेश गुर्जर अपहरण कर ले गया था, जहां उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिससे पीड़िता साढ़े तीन महीने की गर्भवती है और तीन महीने पहले जब पुलिस के साथ इस बदमाश की मुठभेड़ हुई थी तब लड़की को पुलिस ने मौके से दस्तयाब कर लिया था. बता दें कि आगामी 18 सितम्बर को पीड़िता के कोर्ट में बयान होना है और बदमाश सुरेश गुर्जर को आशंका है कि लड़की उसके खिलाफ कोर्ट में बयान दे देगी. इसलिए बदमाश लड़की के परिजनों को धमकी दे रहा है कि लड़की को कोर्ट में बयान नहीं देने दे. बदमाश ने धमकी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो सभी को जान से मार देगा. इसकी शिकायत पीड़िता ने परिजनों के साथ पुलिस को की है जिससे वह कोर्ट में बयान दे सके.
वहीं बदमाश सुरेश गुर्जर सोमवार को अपनी गैंग के साथ लड़की को फिर से अपहरण करने और परिजनों की हत्या करने के लिए उसके गांव पहुंचा था. लेकिन सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश फरार हो गया है और भारी पुलिस बल उसकी तलाश खेतों और पहाड़ियों पर कर रहा है. साथ ही वहां खरीब की फसल में भी बदमाश को ढ़ूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.