भरतपुर. लॉकडाउन के दौरान जिले में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य को जिले के चिकसाना थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात नाकेबंदी के दौरान धरदबोचा. ये आरोपी लूट गैंग का सरगना बताया जा रहा है.
पूछताछ में आरोपी ने कई घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस फिलहाल बाकी आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि पूरे गैंग का खुलासा किया जा सके. चिकसाना थानाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना इलाके के गांव नगला बरेला, लखनपुर सहित कई गांव में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
इसमें से एक घर में आरोपी और उसके साथियों ने एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर हथियार के बल पर करीब 7 लाख रुपये के गहने लूटे थे. इसके अलावा विगत दिनों पहले आरोपियों ने हाईवे से दो ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं आरोपियों ने लूट के इरादे से हाईवे पर एक हाइवा गाड़ी को रोका, जब चालक ने वाहन नहीं रोका तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. इन वारदातों के बाद पुलिस आरोपियों की कई दिनों से तलाश कर रही थी.
पढ़ेंः डूंगरपुर में शर्मनाक घटना: 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
लेकिन मंगलवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बदमाश जिसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अपना इलाज करवा कर नोह बछामदी पूल की तरफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और आरोपी को उसके सर पर बंधी पट्टी से पहचान लिया. थाने लाकर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने कई वारदातों का खुलासा किया. आरोपी का नाम कपिल बताया जा रहा है और वह नगला बरेला गांव का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह कपिल गैंग का सरगना है और पूरा गैंग खुद चलाता है.