भरतपुर. जिले की सेवर थाना पुलिस ने सुकन्या समृद्धि योजना एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के पैसे का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है. डाक विभाग में डाकपाल के पद पर कार्यरत आरोपी ने सुकन्या समृद्धि योजना एवं जीवन बीमा पॉलिसी में जमाकर्ताओं से राशि लेकर के खातों में जमा कराने के बजाय गबन कर लिया. यह आरोपी बीते 2 साल से फरार था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त 2019 को डाक अधीक्षक सत्यनारायण सैनी एवं सहायक अधीक्षक कर्पूर चंद्र वर्मा ने सेवर थाने में हुमा निवासी मनोज कुमार मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में लिखा था कि मनोज कुमार मीणा मलाह में 12 जुलाई 2014 से 5 मार्च 2018 तक डाकपाल के रूप में कार्यरत था.
पढ़ें- IPL मैचों पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, 16 लाख का हिसाब बरामद
इस दौरान डाकपाल मनोज कुमार मीणा ने सुकन्या समृद्धि योजना एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसियों में जमाकर्ताओं से राशि लेने के बाद उस राशि को संबंधित खातों में जमा नहीं कराया और 2,50,063 रुपए का गबन कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. उधर आरोपी 2 साल से फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.