भरतपुर. शहर के तीन पुलिस थानों मथुरा गेट, सेवर और अटल बंध पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ मिलकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 156 बीयर एवं 1296 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की. आरोपियों के कब्जे से एक कार एवं चार बाइक भी बरामद की गई हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं.
सेवर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को उच्चैन तिराहा पर एक बाइक सवार युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध 192 पव्वे देशी शराब पाई गई. आरोपी कस्बा सेवर निवासी गब्बर पुत्र हंडाराम कोली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब और बाइक जब्त कर ली गई.
इसी तरह थाना मथुरा गेट पुलिस टीम ने शहर के कन्नी गुर्जर चौराहा से आरोपी ज्योति पुत्र हरि हरिजन और अमिताभ पुत्र बृजराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 96 पव्वा शराब और बाइक जब्त की है. वहीं एएसआई जीतेंद्र ने सौदानसिंह पुत्र विजयसिंह जाटव निवासी रसाला मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 144 पव्वे देशी शराब एवं बाइक जब्त की है.
साथ ही मथुरा गेट थाने की सारस चौकी इंचार्ज एएसआई श्याम सुंदर ने सारस चौराहा से एक कार को जब्त कर गजेन्द्र सिंह पुत्र हुकम सिंह जाट निवासी पार सेवर व रिंकू कुमार पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी छोंकरवाड़ा कलां भुसावर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार और उसमें भरी 156 बीयर एवं 960 पव्वे देशी शराब जब्त की.
जबकि थाना अटल बंध के एएसआई हरीशचंद ने सरकूलर चौराहा से अटलबंध निवासी आरोपी बलवेंद्र उर्फ सन्नी पुत्र भरत सिंह गुर्जर और राधा कृष्णन मंदिर के पास रहने वाले महेन्द्र सिंह पुत्र सोरनसिंह जाटव को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 144 पव्वा अवैध देशी शराव व बाइक जब्त की है.
खेत पर काम करने गया युवक पैर फिसलने से कुएं में गिरा, मौत
जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव एत्मादपुर में पैर फिसलने से एक युवक सूखे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक खेत पर काम करने गया था और उसी समय यह हादसा हो गया. मृतक के भाई वेदप्रकाश ने बताया कि उसका भाई किस्सो सेन शुक्रवार दोपहर को खेत पर खाद डालने का काम करने गया था. दोपहर करीब 3 बजे वो पास में स्थित कुएं पर पानी पीने गया और उसी दौरान उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से किस्सो सेन 100 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. परिजनों को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे किस्सो सेन को बाहर निकाला. परिजन घायल किस्सो को लेकर बयाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया.