भरतपुर. बीते करीब दो सप्ताह के दौरान भरतपुर में दो बड़े जनप्रतिनिधियों सांसद और बयाना नगर पालिका अध्यक्ष पर हमले हुए. लेकिन अभी तक दोनों घटनाओं के हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं पुलिस के आलाअधिकारियों का कहना है, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं.
दो सप्ताह, दो हमले
जिले में 2 सप्ताह में दो जनप्रतिनिधियों पर हमले हुए. 27 मई की रात को वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जा रही सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया.
घटना में सांसद बेहोश हो गईं और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं 8 जून को बयाना नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा पर दिनदहाड़े बदमाशों ने हमला कर दिया था. हमलावरों ने विनोद के चालक को पकड़ लिया और उस पर हथियारों के बट से हमला किया. अध्यक्ष ने गाड़ी में से निकल कर भाग कर घर पहुंच कर अपनी जान बचाई. दोनों ही घटनाओं के हमलावर अब तक पुलिस पकड़ से दूर हैं.
यह भी पढ़ें: भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया, दोनों जन प्रतिनिधियों पर हमले अलग-अलग स्थानों पर हुए और दोनों ही घटनाएं अलग-अलग नेचर की हैं. सांसद पर हमले की घटना की जांच में डिप्टी एसपी भुसावर और वैर, भुसावर व हलैना के एसएचओ जुटे हुए हैं. एसपी ने बताया, सांसद हमले की जांच में मदद करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने एक अलग से साइबर टीम गठित की है. जो कि पुलिस टीम की अपराधियों को पकड़ने में तकनीकी मदद कर रही है.
यह भी पढ़ें: बयाना नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी पर हमला, अध्यक्ष ने भागकर घर पहुंचकर बचाई जान, ड्राइवर घायल
बयाना नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा पर दिनदहाड़े हमले की घटना को लेकर एसपी ने बताया, घटना के तुरंत बाद बयाना डिप्टी एसपी और बयाना थाना एसएचओ मौके पर पहुंचे थे. पूरी घटना की जांच करवाई जा रही है. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार को पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियातन सुरक्षा गार्ड भी उपलब्ध करा दिए गए थे. बयाना नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा को पूर्व में ऑन पेमेंट गार्ड उपलब्ध कराया गया था. लेकिन उन्होंने उस गार्ड को हटा दिया था. यदि अध्यक्ष विनोद कुमार चाहें तो पुलिस प्रशासन उन्हें फिर से ऑन पेमेंट गार्ड उपलब्ध करवा सकता है.