भरतपुर. कोरोना संक्रमण के साथ ही अब भरतपुर में ब्लैक फंगस का खतरा भी मंडराने लगा है. जिले के रुदावल क्षेत्र के एक मरीज में 'ब्लैक फंगस' के लक्षण देखने को मिले हैं. मरीज को फिलहाल उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. कुलदीप सोनी ने बताया कि उनके पास दो दिन पहले जिले के रुदावल क्षेत्र से एक डायबिटीज का मरीज उपचार के लिए आया था.
पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों से दूर हो जाएगा ऑक्सीजन संकट, जानिए कहां-कहां लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
मरीज को करीब 12 दिन पहले बुखार, जुकाम और खांसी की समस्या हुई थी. इस पर चिकित्सकों की सलाह पर मरीज ने बंशी पहाड़पुर के स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई. मरीज को कोरोना संदिग्ध मानकर रुदावल में ही उपचार शुरू कर दिया गया, लेकिन पांच दिन बाद मरीज की आंख में दर्द होने लगा और गाल पर सूजन आ गई. बुखार बढ़ने पर उसे स्टेरायड देना शुरू कर दिया गया था. करीब 4 दिन तक उपचार के बाद भी आराम नहीं मिलने पर उसे जयपुर रेफर किया गया.
डॉ कुलदीप सोनी ने बताया कि ब्लैक फंगस में प्रारंभिक स्तर पर बुखार, सिर दर्द, चेहरे में दर्द, नाक में दर्द, सुन्नापन और आंखों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. यह लक्षण दिखाई देने पर मरीज को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.