ETV Bharat / city

मौत से पहले बहन को सौंप कर गई 'जिगर का टुकड़ा', देहव्यापार में लिप्त मौसी ने पालना गृह में छोड़ी एक साल की मासूम - baby girl left in cradle house in Bharatpur

भरतपुर में एक महिला एक साल की मासूम को शिशु पालना गृह में छोड़ (baby girl left in cradle house in Bharatpur) गई. बच्ची के रोने की आवाज सुन पालनागृह के कर्मचारियों ने उसे संभाला. बच्ची की उम्र एक साल बताई जाती है. जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. इसके बाद उसकी मौसी ही संभाल रही थी.

one year old girl left in cradle house
पालना गृह में छोड़ी एक साल की मासूम
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 5:32 PM IST

भरतपुर. मौत से पहले एक मां ने अपनी मासूम बेटी को अपनी बहन (बच्ची की मौसी) को सौंपा. मां की मौत के बाद कुछ समय तक तो मौसी ने बच्ची का पालन-पोषण किया, लेकिन मंगलवार को वह एक साल की मासूम को शिशु पालना गृह छोड़ (one year old girl left in cradle house) गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कर्मचारियों ने उसे संभाला और उसकी स्वास्थ्य जांच कराई.

बताया जाता है कि मासूम को पालना गृह में छोड़ने वाली महिला देह व्यापार के धंधे में लिप्त है. अब बच्ची को पालना गृह को सौंप दिया गया है. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि मंगलवार सुबह शिशु गृह के पालने में एक साल की मासूम बच्ची को कोई महिला छोड़ गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनते ही कर्मचारी पालने की तरफ दौड़े और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. इसकी सूचना तुरंत बाल कल्याण समिति और सेवर थाना पुलिस को दी गई. पाराशर एवं अन्य सदस्यों सहित पुलिसकर्मियों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. उसके बाद बच्ची को शिशु गृह को सौंप दिया गया.

पढ़ें: चूरू में जन्म के चंद घंटों बाद मां ने अपने से दूर किया मासूम को, जिला अस्पताल के पालना गृह में मिला नवजात

देह व्यापार में लिप्त है महिला: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को पालना गृह में छोड़ने वाली महिला देह व्यापार के धंधे में लिप्त है. कुछ समय पूर्व महिला की बहन की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वह मासूम बच्ची को अपने साथ रख कर पालपोस रही थी. लेकिन अब महिला बच्ची की देखरेख नहीं कर पा रही थी और बच्ची के लिए माहौल भी सही नहीं था, जिसके चलते वो बच्ची को पालना गृह छोड़ गई.

भरतपुर. मौत से पहले एक मां ने अपनी मासूम बेटी को अपनी बहन (बच्ची की मौसी) को सौंपा. मां की मौत के बाद कुछ समय तक तो मौसी ने बच्ची का पालन-पोषण किया, लेकिन मंगलवार को वह एक साल की मासूम को शिशु पालना गृह छोड़ (one year old girl left in cradle house) गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कर्मचारियों ने उसे संभाला और उसकी स्वास्थ्य जांच कराई.

बताया जाता है कि मासूम को पालना गृह में छोड़ने वाली महिला देह व्यापार के धंधे में लिप्त है. अब बच्ची को पालना गृह को सौंप दिया गया है. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि मंगलवार सुबह शिशु गृह के पालने में एक साल की मासूम बच्ची को कोई महिला छोड़ गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनते ही कर्मचारी पालने की तरफ दौड़े और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. इसकी सूचना तुरंत बाल कल्याण समिति और सेवर थाना पुलिस को दी गई. पाराशर एवं अन्य सदस्यों सहित पुलिसकर्मियों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. उसके बाद बच्ची को शिशु गृह को सौंप दिया गया.

पढ़ें: चूरू में जन्म के चंद घंटों बाद मां ने अपने से दूर किया मासूम को, जिला अस्पताल के पालना गृह में मिला नवजात

देह व्यापार में लिप्त है महिला: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को पालना गृह में छोड़ने वाली महिला देह व्यापार के धंधे में लिप्त है. कुछ समय पूर्व महिला की बहन की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वह मासूम बच्ची को अपने साथ रख कर पालपोस रही थी. लेकिन अब महिला बच्ची की देखरेख नहीं कर पा रही थी और बच्ची के लिए माहौल भी सही नहीं था, जिसके चलते वो बच्ची को पालना गृह छोड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.