भरतपुर. शहर के सूरजपोल चौराहे पर मंगलवार रात को नो एंट्री में एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. साइकिल सवार की मौत से गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सड़क से लोगों को हटाया.
मंगलवार रात को एक ट्रक नो एंट्री क्षेत्र सूरजपोल चौराहे के पास से तेज गति से गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रक ने एक साइकिल सवार को बेरहमी से कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साइकिल सवार की मौत से क्षेत्र के लोग भड़क गए और पीछा करके ट्रक चालक को पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
पढ़ें- Bharatpur Road Accident : सड़क हादसे में रिटायर फौजी की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने पुलिस की एक न सुनी और देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सड़क पर जमे लोगों को तितर-बितर किया और यातायात सुचारु कराया. वहीं शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बिजली घर चौराहे के पास नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने दो राहगीर मजदूरों को कुचल दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.