भरतपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने कोरोना मृतकों की याद में शहर के शास्त्री पार्क में परिजनों से पौधरोपण कराया. इस अवसर पर करीब 12 मृतकों के परिजन शास्त्री पार्क पहुंचे और प्रशासन के साथ मिलकर पौधरोपण किया. जिला प्रशासन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को एक सकारात्मक संदेश देने के लिए कोरोना से मृत लोगों की याद में उनके परिजनों से पौधरोपण कराया. इस अवसर पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना मृतकों के करीब 12 परिजन शास्त्री पार्क पहुंचे जहां उन्होंने पौधरोपण किया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 500 पौधे रोपे जाएंगे. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. सभी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. लोग समय-समय पर हैंड सेनेटाइज करें, नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. भरतपुर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 251 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,526 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 18,870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि जिले में 4 जून तक 405 एक्टिव केस हैं.
विधायक और एसडीएम ने लगाए पौधे
जयपुर के बस्सी में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय खोले जाने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है. प्रोफेसर धर्म सिंह ने बताया कि जब तक महाविद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक अस्थायी रूप से डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के लिए परिसर में उपलब्ध भवन का उपयोग किया जा सकेगा.
प्रोफेसर धर्म सिंह ने बताया डेयरी और फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज यह प्रोजेक्ट 252 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है. डेरी और फूड इंजीनियरिंग कर बच्चे जो निकलेंगे और टेक्नोलॉजी से भरपूर होंगे आज पर्यावरण दिवस पर विधायक लक्ष्मण मीणा और एसडीएम रामकुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने पौधरोपण किया. विधायक लक्ष्मण मीणा ने सभी से कम से कम 2 पेड़ लगाने की अपील की.
श्री हरिकृपा आश्रम में पौधरोपण
कामां (भरतपुर). श्री हरिकृपा आश्रम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए श्री हरि चैतन्य महाप्रभु महाराज ने कहा कि प्रकृति हमारी जन्मदात्री मां से भी अधिक हमारी रक्षा करती है, परंतु यदि उसके नियमानुसार नहीं रह कर उससे खिलवाड़ करेंगे तो यह रक्षक के बजाय भक्षक बन सकती है.
महाराज श्री के दिव्य प्रवचनों से सभी मंत्रमुग्ध व भावविभोर हो गए. सभी ने पौधरोपण व वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने का भी संकल्प लिया व कोरोना का टीका लगवाने व औरों को भी प्रेरित करने का प्रण किया.
12 जून को स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी महाराज का जन्मोत्सव है. लॉकडाउन के कारण इस बार श्री महाराज जी 12 जून को श्री हरि कृपा आश्रम कामां में ही विराजेंगे. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा द्वारा कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड पर वृक्षारोपण किया गया नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल सहित पार्षदों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया उसी प्रकार न्यायालय परिसर में भी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं द्वारा पौधरोपण कर देखरेख करने की जिम्मेदारी ली गई.