भरतपुर. दो साल से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे पर्यटन व्यवसाय (tourism business bharatpur) को इस सीजन से अच्छी उम्मीद है. सर्दी तेज होने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में देसी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
बीते डेढ़ महीने में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (tourist increased in Keoladeo) में प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां निहारने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 18 हजार पर्यटक पहुंचे हैं. वहीं दिसंबर में सर्दियों के अवकाश में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है. घना प्रशासन ने भी अपने पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए एक और नई गोल्फ कार खरीद ली है, जिसमें बैठकर पर्यटक पक्षियों को निहार सकेंगे.
45 दिन में 18 हजार पर्यटक
अमूमन केवलादेव घना में अक्टूबर से प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है लेकिन पर्यटकों का आना नवंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होता है. कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 पर्यटन सीजन ना के बराबर रहा. लेकिन इस बार देशी पर्यटक काफी अच्छी संख्या में केवलादेव घना पहुंचने लगे हैं. घना में नवंबर 2021 में करीब 12 हजार पर्यटक पहुंचे. वहीं 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक करीब 6 हजार पर्यटक घना घूम चुके हैं.
बड़े दिन की छुट्टियों में बढ़ेगी संख्या
इस साल भी विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है लेकिन 19, 20 दिसंबर से बड़े दिन की छुट्टियों के बाद केवलादेव घना में बड़ी संख्या में पर्यटक में पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए घना प्रशासन ने शहर के रिक्शा चालकों से भी संपर्क कर लिया है. संभावना है कि बड़े दिन की छुट्टियों में हर दिन पर्यटकों की बड़ी संख्या की संभावना को देखते हुए केवलादेव घना के बाहर से 100 से 159 रिक्शे अतिरिक्त मंगाने पड़ेंगे. बीते दो रविवार को भी पर्यटकों की संख्या अच्छी रही. ऐसे में दोनों रविवार को करीब 50-50 अतिरिक्त रिक्शे लगाने पड़े.
यह भी पढ़ें. भरतपुर में शाकुंतलम : दंपती ने घर के परिसर में बसा दिया पूरा जंगल..जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण बेमिसाल
5 लाख की गोल्फ कार का लुत्फ
यूं तो केवलादेव घना के पास पहले भी पर्यटकों को घुमाने के लिए गोल्फ कार की सुविधाएं रही है लेकिन इस बार घना प्रशासन ने एक और नई गोल्फ कार खरीदी है. करीब 5 लाख कीमत की इस गोल्फ कार में पर्यटक केवलादेव घना के प्रवेश द्वार से करीब 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को तय करके वॉच टावर तक पक्षियों (bird watching in Keoladeo) को निहार सकेंगे.
गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 2 साल बाद फिर से गुलजार होने लगा है. घना में करीब 400 प्रजातियों के हजारों देसी और विदेशी पक्षी सर्दियों में डेरा डालते हैं. ऐसे में इन पक्षियों को निहारने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं. इस बार देसी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी खासी उम्मीद है.