ETV Bharat / city

नवविवाहिता ने पति को फोन कर बोली- मैं जा रही हूं...उसके बाद से लापता

भरतपुर के एक निजी कॉलेज से एसटीसी की पढ़ाई कर रही एक नवविवाहिता 2 अप्रैल को लापता हो गई है. इसको लेकर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:31 PM IST

Newly married missing in Bharatpur,  Bharatpur News
लापता

भरतपुर. शहर के एक निजी कॉलेज से एसटीसी की पढ़ाई कर रही एक नवविवाहिता 2 अप्रैल को लापता हो गई. लापता होने से पहले नवविवाहिता ने अपने पति को फोन कर कहा कि मैं जा रही हूं और उसके बाद से विवाहिता का कहीं कोई पता नहीं चला है. वहीं, परिजन लगातार विवाहिता की तलाश कर रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुर में दुष्कर्म के दो मामले, आरोपियों ने पीड़िताओं के फोटो सोशल मीडिया पर डाले

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय बीनेश जाटव रुंधिया नगर स्थित भीमसिंह सिनसिनवार के मकान में किराए पर रहती थी. साथ में करौली हिंडौन निवासी दुर्गेश भी रहती है. दोनों साथ में आनंद कॉलेज से एसटीसी कर रही हैं. बीनेश जाटव पुत्री बहादुरसिंह बयाना क्षेत्र के गांव बंबूरी मूढिया की रहने वाली हैं. उसकी चार माह पहले ही रणधीरगढ़ निवासी पुष्पेंद्र के साथ शादी हुई थी. उसका एसटीसी में नंबर आ जाने के कारण वह रुंधिया नगर में सहेली के साथ रह कर पढ़ाई कर रही थी.

परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 2 अप्रैल को करीब 3 बजे बीनेश का फोन आया कि मैं यहां से जा रही हूं, लेकिन जब उससे पूछा कि कहां जा रही हो, तब तक उसने फोन काट दिया. इसी प्रकार बीनेश के भाई कुलदीप जाटव का कहना है कि करीब 3 बजे बीनेश ने उसको भी फोन कर कहा कि मैं यहां से जा रही हूं, लेकिन यह नहीं बताया कि कहां जा रही है. जब पूछा तो उसने फोन काट दिया, फोन पर उसके रोने जैसी आवाज आ रही थी. उसके बाद से बीनेश का फोन बंद आ रहा है और उसका कहीं पता नहीं चल पाया है.

भरतपुर. शहर के एक निजी कॉलेज से एसटीसी की पढ़ाई कर रही एक नवविवाहिता 2 अप्रैल को लापता हो गई. लापता होने से पहले नवविवाहिता ने अपने पति को फोन कर कहा कि मैं जा रही हूं और उसके बाद से विवाहिता का कहीं कोई पता नहीं चला है. वहीं, परिजन लगातार विवाहिता की तलाश कर रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुर में दुष्कर्म के दो मामले, आरोपियों ने पीड़िताओं के फोटो सोशल मीडिया पर डाले

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय बीनेश जाटव रुंधिया नगर स्थित भीमसिंह सिनसिनवार के मकान में किराए पर रहती थी. साथ में करौली हिंडौन निवासी दुर्गेश भी रहती है. दोनों साथ में आनंद कॉलेज से एसटीसी कर रही हैं. बीनेश जाटव पुत्री बहादुरसिंह बयाना क्षेत्र के गांव बंबूरी मूढिया की रहने वाली हैं. उसकी चार माह पहले ही रणधीरगढ़ निवासी पुष्पेंद्र के साथ शादी हुई थी. उसका एसटीसी में नंबर आ जाने के कारण वह रुंधिया नगर में सहेली के साथ रह कर पढ़ाई कर रही थी.

परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 2 अप्रैल को करीब 3 बजे बीनेश का फोन आया कि मैं यहां से जा रही हूं, लेकिन जब उससे पूछा कि कहां जा रही हो, तब तक उसने फोन काट दिया. इसी प्रकार बीनेश के भाई कुलदीप जाटव का कहना है कि करीब 3 बजे बीनेश ने उसको भी फोन कर कहा कि मैं यहां से जा रही हूं, लेकिन यह नहीं बताया कि कहां जा रही है. जब पूछा तो उसने फोन काट दिया, फोन पर उसके रोने जैसी आवाज आ रही थी. उसके बाद से बीनेश का फोन बंद आ रहा है और उसका कहीं पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.