भरतपुर. केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के निर्देश के बाद नगर विधानसभा सीट से विधायक वाजिब अली भरतपुर के जनाना अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के हर वार्ड का दौरा किया. उन्होंने मरीजों से अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर बात की. विधायक वाजिब अली ने हर वार्ड के बाथरूम का हाल देखा और जो उन्हें अव्यवस्था मिली उनपर विधायक ने अधिकारियों से बात करने की बात कही.
इस दौरान विधायक वाजिब अली ने कहा, कि अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए उपयुक्त वॉर्मर नहीं है. साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था बहुत ज्यादा बदहाल है. जिसकी बात पीएमओ से की जाएगी. इसके अलावा विधायक वाजिब अली ने अपने विधानसभा की सीएचसी और पीएचसी के बारे में कहा, कि हाल ही में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों के दौरा किया है. जो भी कमियां हैं, उनको जल्द पूरा किया जाएगा.
कोटा में बच्चों की मौत में मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रतिक्रिया आई थी, कि वे अपने नियमों को बदलें, इस कोल्ड वार पर विधायक वाजिब अली ने कहा, कि सभी का अपना-अपना सोचने समझने का तरीका होता है. कोटा घटना के बाद सभी मंत्री अस्पतालों के दौरे कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कि सारी बात सुविधाओं को ठीक करने की है.
यह भी पढे़ं : मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert
आपको बता दें, कि वाजिब अली भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जो बसपा के टिकट से चुनाव लड़े थे और बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए. विधायक वाजिब अली के विधानसभा में सीएचसी और पीएचसी का भी बुरा हाल है. वहां के अस्पतालों में मरीजों का जमीन पर इलाज और टॉर्च से ऑपरेशन होते हुए फोटो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.