ETV Bharat / city

Mustard Oil Price in Bharatpur : देश में बढ़ रहे खाद्य तेलों के भाव, लेकिन राजस्थान में इस वजह से घट रहे सरसों तेल के दाम... - Soybean in Rajasthan Physical Market Trading Higher

बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान से एक राहत भरी खबर सामने आई है. देश में जहां खाने-पकाने के तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं भरतपुर में सरसों का तेल (Mustard Oil Price in Bharatpur) रिफाइंड तेल से भी सस्ता मिल रहा है. देखिए ये रिपोर्ट...

Mustard Oil Price in Bharatpur
रिफाइंड से सस्ता हुआ सरसों तेल
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 10:41 PM IST

भरतपुर. मंडियों में सरसों की आवक (Mustard Seeds in Bharatpur Mandi) बढ़ने और सोयाबीन के भाव बढ़ने की वजह से बीते एक सप्ताह में सरसों तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है. दैनिक कार्य में काम आने वाला सरसों के तेल के थोक भाव में करीब 30 रुपये प्रति लीटर तक कमी आई है. व्यापारियों का मानना है कि सोयाबीन की कीमतें सरसों से काफी अधिक हो गई हैं. उसी का परिणाम है कि इस सरसों का तेल सोयाबीन तेल यानी रिफाइंड से 10 रुपये प्रति लीटर तक कम में मिल रहा है.

1 हजार रुपये प्रति क्विंटल महंगा सोयाबीन : मंडी व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने बताया कि बीते दिनों में सोयाबीन की कीमतों में सरसों की तुलना में काफी (Soybean Price Higher Than Mustard in Rajasthan) उछाल आया है. करीब 1 माह पूर्व सरसों सोयाबीन से 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल महंगी थी, लेकिन आज की तारीख में सरसों के दाम सोयाबीन से 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल कम है. यानी अभी सरसों की नई फसल 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन के भाव 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल हैं.

सरसों मंडी व्यापारी ने क्या कहा...

एक साल में 30 रुपये तक गिरे दाम : व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने बताया कि गत वर्ष सरसों तेल के थोक भाव अधिकतम 180 रुपये प्रति लीटर और रिटेल में 190 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे. लेकिन इस बार सोयाबीन के भाव अधिक होने की वजह से सरसों तेल के दाम थोक में 145 रुपये प्रति लीटर तक गिर गए हैं. यानी पिछले वर्ष के सरसों तेल के थोक भावों से तुलना की जाए तो इस बार गत वर्ष की तुलना में 30 से 35 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट आई है. हालांकि, रिटेल में अभी भी दुकानदार सरसों तेल 165 से 170 रुपये लीटर और रिफाइंड 175 रुपये प्रति लीटर तक बेच रहे हैं.

Facts Related with Mustard Oil
क्या कहते हैं आंकड़े....

पढ़ें : Jaipur Mandi Rate: कमजोर मांग से चना नरम, आयातित खाद्य तेलों में और तेजी आई

एक माह बाद आएगी तेजी : व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने आगे बताया कि सरसों तेल के दामों में यह गिरावट कुछ समय के लिए ही आई है. एक माह बाद सरसों तेल के दाम (Mustard Oil Price in Bharatpur) फिर से थोक में 160 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने की संभावना है. भरतपुर में पर्याप्त मात्रा में सरसों उत्पादन होने की वजह से तेल के दामों में गिरावट आई है. अन्य राज्यों की बात करें तो आज भी वहां पर रिटेल में काफी महंगा सरसों का तेल बिक रहा है.

अन्य राज्यों में सरसों तेल के भाव...

भरतपुर145 रुपये प्रति लीटर
हरियाणा 159 रुपये प्रति लीटर
गुजरात 154 रुपये प्रति लीटर
मध्यप्रदेश 158 रुपये प्रति लीटर
पंजाब 151 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद 240 रुपये प्रति लीटर
उत्तर प्रदेश182 रुपए प्रति लीटर
छत्तीसगढ़220 रुपए प्रति लीटर

भरतपुर. मंडियों में सरसों की आवक (Mustard Seeds in Bharatpur Mandi) बढ़ने और सोयाबीन के भाव बढ़ने की वजह से बीते एक सप्ताह में सरसों तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है. दैनिक कार्य में काम आने वाला सरसों के तेल के थोक भाव में करीब 30 रुपये प्रति लीटर तक कमी आई है. व्यापारियों का मानना है कि सोयाबीन की कीमतें सरसों से काफी अधिक हो गई हैं. उसी का परिणाम है कि इस सरसों का तेल सोयाबीन तेल यानी रिफाइंड से 10 रुपये प्रति लीटर तक कम में मिल रहा है.

1 हजार रुपये प्रति क्विंटल महंगा सोयाबीन : मंडी व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने बताया कि बीते दिनों में सोयाबीन की कीमतों में सरसों की तुलना में काफी (Soybean Price Higher Than Mustard in Rajasthan) उछाल आया है. करीब 1 माह पूर्व सरसों सोयाबीन से 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल महंगी थी, लेकिन आज की तारीख में सरसों के दाम सोयाबीन से 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल कम है. यानी अभी सरसों की नई फसल 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन के भाव 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल हैं.

सरसों मंडी व्यापारी ने क्या कहा...

एक साल में 30 रुपये तक गिरे दाम : व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने बताया कि गत वर्ष सरसों तेल के थोक भाव अधिकतम 180 रुपये प्रति लीटर और रिटेल में 190 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे. लेकिन इस बार सोयाबीन के भाव अधिक होने की वजह से सरसों तेल के दाम थोक में 145 रुपये प्रति लीटर तक गिर गए हैं. यानी पिछले वर्ष के सरसों तेल के थोक भावों से तुलना की जाए तो इस बार गत वर्ष की तुलना में 30 से 35 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट आई है. हालांकि, रिटेल में अभी भी दुकानदार सरसों तेल 165 से 170 रुपये लीटर और रिफाइंड 175 रुपये प्रति लीटर तक बेच रहे हैं.

Facts Related with Mustard Oil
क्या कहते हैं आंकड़े....

पढ़ें : Jaipur Mandi Rate: कमजोर मांग से चना नरम, आयातित खाद्य तेलों में और तेजी आई

एक माह बाद आएगी तेजी : व्यापारी भूपेंद्र गोयल ने आगे बताया कि सरसों तेल के दामों में यह गिरावट कुछ समय के लिए ही आई है. एक माह बाद सरसों तेल के दाम (Mustard Oil Price in Bharatpur) फिर से थोक में 160 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने की संभावना है. भरतपुर में पर्याप्त मात्रा में सरसों उत्पादन होने की वजह से तेल के दामों में गिरावट आई है. अन्य राज्यों की बात करें तो आज भी वहां पर रिटेल में काफी महंगा सरसों का तेल बिक रहा है.

अन्य राज्यों में सरसों तेल के भाव...

भरतपुर145 रुपये प्रति लीटर
हरियाणा 159 रुपये प्रति लीटर
गुजरात 154 रुपये प्रति लीटर
मध्यप्रदेश 158 रुपये प्रति लीटर
पंजाब 151 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद 240 रुपये प्रति लीटर
उत्तर प्रदेश182 रुपए प्रति लीटर
छत्तीसगढ़220 रुपए प्रति लीटर
Last Updated : Mar 3, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.