भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय अब जल्द ही धौलपुर और कामां क्षेत्र में अपने सैटेलाइट ऑफिस खोलने जा रहा है. जिससे दूरदराज के विद्यार्थियों को भरतपुर स्थित विश्वविद्यालय के कार्यालय में चक्कर न लगाना पड़े. विद्यार्थी सैटेलाइट ऑफिस खुलने के बाद अपनी समस्याओं का समाधान स्थानीय कार्यालय में ही करा सकेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने यह कदम उठाया है. इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी सप्ताह में एक-एक दिन इन कार्यालयों में ड्यूटी देंगे. कुलपति धाकरे ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन भरतपुर और धौलपुर के करीब 165 निजी और सरकारी महाविद्यालय संचालित हैं.
ऐसे में धौलपुर और कामां जैसे दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कई बार अपने कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करके भरतपुर स्थित विश्वविद्यालय के कार्यालय आना पड़ता है. जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है. इसको देखते हुए जल्द ही एक सैटेलाइट कार्यालय धौलपुर में और दूसरा सैटेलाइट कार्यालय कामां में खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें. भरतपुर रेंज के नए आईजी संजीव नार्जरी ने संभाली कमान
धौलपुर जिले में सैटेलाइट कार्यालय स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय कमेटी ने वहां कुछ स्थानों का निरीक्षण भी किया है. कामां में भी जल्द ही कार्यालय स्थापित करने के लिए उचित स्थान तलाशा जाएगा. कुलपति ने बताया कि धौलपुर और कामां क्षेत्र में सैटेलाइट कार्यालय स्थापित होने के बाद सप्ताह में एक-एक दिन के लिए उप कुलसचिव और सहायक कुल सचिव पद के अधिकारी इन कार्यालयों में ड्यूटी देंगे.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: ADM ने किया सेशन कोर्ट का दौरा, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की समझाइश
इस दौरान विद्यार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से मिल सकेंगे. जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव होगा, उनका वहीं पर समाधान किया जा सकेगा.
गौरतलब है कि धौलपुर और कामां क्षेत्र भरतपुर मुख्यालय से काफी दूरी पर स्थित हैं. ऐसे में इन क्षेत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधित कार्यों के लिए और सत्र के अन्य कार्यों के लिए विश्वविद्यालय आना जाना पड़ता है. सैटेलाइट कार्यालय स्थापित होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी.