भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े छुपाने के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. अब भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने चिकित्सा विभाग से मिले आंकड़ों के माध्यम से खुलासा किया है कि आखिर बीते दिनों में इतनी तेजी से भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कैसे कम हुआ.
![MP Ranjeeta Koli, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-brt-03-bharatpur-mpranjeetakoli-rtpcr-test-vis-567890_25052021212701_2505f_1621958221_943.jpg)
सांसद रंजीता कोली ने पत्र जारी कर बताया है कि चिकित्सा विभाग ने बीते दिनों आरटीपीसीआर जांच की संख्या कम कर दी, जिससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो गया. कोली ने बताया कि भरतपुर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना आंकड़े कम करने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की संख्या भी तेजी से कम कर दी. पहले हर दिन करीब 2500 सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब पहले की तुलना में जिले में बहुत कम लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है.
-
सूत्रों के हवाले से पता चला है की नदबई स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पवन गुप्ता जी को सच बोलने व प्रदेश सरकार की बद इंतजामी सामने लाने पर सरकार द्वारा बर्खास्त किया जा रहा है जो की सरासर गलत है।@JPNadda @blsanthosh @DrSatishPoonia @chshekharbjp @BJP4Rajasthan
— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सूत्रों के हवाले से पता चला है की नदबई स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पवन गुप्ता जी को सच बोलने व प्रदेश सरकार की बद इंतजामी सामने लाने पर सरकार द्वारा बर्खास्त किया जा रहा है जो की सरासर गलत है।@JPNadda @blsanthosh @DrSatishPoonia @chshekharbjp @BJP4Rajasthan
— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) May 25, 2021सूत्रों के हवाले से पता चला है की नदबई स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पवन गुप्ता जी को सच बोलने व प्रदेश सरकार की बद इंतजामी सामने लाने पर सरकार द्वारा बर्खास्त किया जा रहा है जो की सरासर गलत है।@JPNadda @blsanthosh @DrSatishPoonia @chshekharbjp @BJP4Rajasthan
— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) May 25, 2021
ऐसे घटाए सैंपल और पॉजिटिव आंकड़े
तारीख | सैंपल | पॉजिटिव |
19 मई | 875 | 244 |
20 मई | 795 | 194 |
21 मई | 1427 | 188 |
22 मई | 1514 | 121 |
23 मई | 539 | 83 |
हर दिन 5 हजार सैंपल की मांग
सांसद रंजीता कोली ने जिले में घटाए गए सैंपलों की संख्या को लेकर सीएम अशोक गहलोत को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही मांग की है कि भरतपुर जिले में हर दिन कम से कम पांच हजार आरटी-पीसीआर सैंपल लेकर जांच की जाए.
वहीं, सांसद रंजीता कोली ने नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पवन गुप्ता के समर्थन में ट्वीट किया है. रंजीता कोली ने ट्विटर पर लिखा है कि डॉक्टर पवन गुप्ता ने सच बोलने और राजस्थान सरकार की बद इंतजामी सामने लाने पर सरकार की ओर से बर्खास्त किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है.