भरतपुर. शहर के गोवर्धन गेट क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की आवाजाही होती देख बदमाश मौके से भाग छूटे. बाद में लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.
क्षेत्रवासी दीपक गोयल ने बताया कि वो शनिवार रात करीब 12 बजे अपने मित्र के साथ गोवर्द्धन गेट के पास एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने आए थे. यहां एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें कुछ नकाबपोश बैठे थे. हम एटीएम में अंदर जाते तभी एटीएम में से दो और नकाबपोश बाहर दौड़कर निकले. उनके हाथ में कट्टा जैसा कुछ हथियार भी था. दीपक गोयल ने बताया कि नकाबपोशों को देखकर हम मौके से तुरंत निकल गए.
वहीं, लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दी, जिसके बाद थाना कोतवाली से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कोतवाली थाना के एएसआई पदम सिंह ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम के अंदर के दरवाजे के लॉक को तोड़ दिया है. वहीं, एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए मिले हैं.
पढ़ें- बजरी व खनन माफिया से मिलीभगत के चलते 4 कांस्टेबल निलंबित
लोगों की आवाजाही होने की वजह से बदमाश एटीएम उखाड़ने की वारदात में सफल नहीं हो पाए और मौके से भाग गए. गौरतलब है कि जिले में पहले भी कई बार एटीएम उखड़कर ले जाने की वारदातें हो चुकी हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की ओर से वारदातों पर लगाम लगाने के कोई पुख्ता इंतजाम होते नहीं दिख रहे हैं.