ETV Bharat / city

भरतपुर : चम्बल परियोजना की कछुआ चाल पर मंत्री सुभाष गर्ग ने जताई नाराजगी - Bharatpur Chambal Project Minister Dr. Subhash Garg

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में चम्बल पेयजल योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्धारित समय में योजना के तहत पाईप लाईन नहीं बिछाने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल मुहैया नहीं कराने पर मंत्री डॉ. गर्ग ने नाराजगी जाहिर की.

भरतपुर तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग समीक्षा बैठक,  भरतपुर चंबल परियोनजा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग,  भरतपुर चंबल परियोजना पेयजल समस्या,  Bharatpur Chambal Project Review Meeting,  Bharatpur Minister of State for Technical and Sanskrit Education, Dr. Subhash Garg Review Meeting
चम्बल परियोजना की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:05 PM IST

भरतपुर. नगर विकास न्यास के सभागार में बुधवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में चम्बल पेयजल योजना की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्धारित समय में योजना के तहत पाईप लाईन नहीं बिछाने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल मुहैया नहीं कराने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.

भरतपुर तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग समीक्षा बैठक,  भरतपुर चंबल परियोनजा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग,  भरतपुर चंबल परियोजना पेयजल समस्या,  Bharatpur Chambal Project Review Meeting,  Bharatpur Minister of State for Technical and Sanskrit Education, Dr. Subhash Garg Review Meeting
चम्बल परियोजना की समीक्षा बैठक

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने निर्देश देते हुए कहा कि कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. बैठक में डाॅ. गर्ग ने निर्देश दिये कि चम्बल परियोजना के अभियंता क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कार्यकारी एजेन्सी समय पर कार्य कर रही है अथवा नहीं. यदि एजेन्सी कोई लापरवाही बरत रही है तो उसे नोटिस जारी करें. जिन गांवों के कुछ मौहल्लों में सर्वे के दौरान पीएसपी नहीं लगाने की बात सामने आई है, ऐसे मोहल्लों में फिर से सर्वे कर पीएसपी लगवाऐं, जिससे मोहल्लेवासियों को पेयजल मुहैया हो सके.

पढ़ें- भरतपुर को नहीं बनने देंगे दूसरा जामताड़ा, साइबर सेल और तकनीक को करेंगे और भी मजबूत: नवनियुक्त एसपी देवेंद्र विश्नोई

डॉ गर्ग ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल लाईन बिछाने के दौरान सडकों को क्षतिग्रस्त कर दिया है उनकी मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी का समाधान हो सके. बैठक में बताया कि आगामी 15 जनवरी तक क्षेत्र के ठेई, भरंगरपुर, ऊंदरा , चक ऊंदरा , बांसी बिरहना, नगला जट्टा, नगला पूठिया एवं पिडियानी में चम्बल पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी. बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने विश्वास दिलाया कि चम्बल परियोजना की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह की जायेगी और आने वाली समस्याओं का निराकरण भी कराया जायेगा. बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव, नगर परिषद आयुक्त, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता आदि उपस्थित थे.

भरतपुर. नगर विकास न्यास के सभागार में बुधवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में चम्बल पेयजल योजना की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्धारित समय में योजना के तहत पाईप लाईन नहीं बिछाने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल मुहैया नहीं कराने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.

भरतपुर तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग समीक्षा बैठक,  भरतपुर चंबल परियोनजा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग,  भरतपुर चंबल परियोजना पेयजल समस्या,  Bharatpur Chambal Project Review Meeting,  Bharatpur Minister of State for Technical and Sanskrit Education, Dr. Subhash Garg Review Meeting
चम्बल परियोजना की समीक्षा बैठक

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने निर्देश देते हुए कहा कि कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. बैठक में डाॅ. गर्ग ने निर्देश दिये कि चम्बल परियोजना के अभियंता क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कार्यकारी एजेन्सी समय पर कार्य कर रही है अथवा नहीं. यदि एजेन्सी कोई लापरवाही बरत रही है तो उसे नोटिस जारी करें. जिन गांवों के कुछ मौहल्लों में सर्वे के दौरान पीएसपी नहीं लगाने की बात सामने आई है, ऐसे मोहल्लों में फिर से सर्वे कर पीएसपी लगवाऐं, जिससे मोहल्लेवासियों को पेयजल मुहैया हो सके.

पढ़ें- भरतपुर को नहीं बनने देंगे दूसरा जामताड़ा, साइबर सेल और तकनीक को करेंगे और भी मजबूत: नवनियुक्त एसपी देवेंद्र विश्नोई

डॉ गर्ग ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल लाईन बिछाने के दौरान सडकों को क्षतिग्रस्त कर दिया है उनकी मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी का समाधान हो सके. बैठक में बताया कि आगामी 15 जनवरी तक क्षेत्र के ठेई, भरंगरपुर, ऊंदरा , चक ऊंदरा , बांसी बिरहना, नगला जट्टा, नगला पूठिया एवं पिडियानी में चम्बल पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी. बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने विश्वास दिलाया कि चम्बल परियोजना की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह की जायेगी और आने वाली समस्याओं का निराकरण भी कराया जायेगा. बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव, नगर परिषद आयुक्त, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.