भरतपुर. राज्य सरकार के निर्देश के बाद गुरुवार को भरतपुर के चिकित्सा विभाग द्वारा तम्बाकू के खिलाफ अभियान चलाया गया. सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने चिकित्सा विभाग की एक टीम का गठन किया. जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम ने भरतपुर शहर में तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
सीएमएचओ द्वारा गठित की टीम में फूड इसंपेक्टर, ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद रहे. बता दें कि सबसे पहले टीम ने भरतपुर शहर में छोटे दुकानदारों के पास छापेमारी की. वहां से टीम को जो सामान मिला उसके हिसाब से दुकानदारों का चालान काटा गया और उनको हिदायत दी गई कि आगे से वे तम्बाकू नहीं बेचें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भरतपुर शहर के अलावा टीम कुम्हेर तहसील पहुंची. इस छापेमारी की कार्रवाई का बाजार में पता लगते से हड़कंप मच गया. जो भी तम्बाकू बेचने वाले बड़े व्यापारी थे वे अपनी अपनी दूकान बंद कर भाग गए, लेकिन टीम को जिस जिस दुकानदार पर तंबाकू मिला उसका चालान किया गया. साथ ही सभी दुकान मालिकों को हिदायत दी गई कि वे आगे से तंबाकू नहीं बेचें.
यह भी पढ़ें - INX मीडिया मामला: जमानत के लिए SC पहुंचे चिदंबरम
बता दें कि तंबाकू के खिलाफ भरतपुर शहर के अलावा पुरे जिले में मेडिकल की टीम कार्रवाई कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार की यह पहल कितनी रंग लाती है.