भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना इलाके की एक महिला दहेज के दानवों की बलि चढ़ गई. मृतका महिला मिथलेश की शादी 04 साल पहले हुई थी, उसका पति रोजाना शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता और दहेज की मांग करता था. मिथलेश ने कई बार अपने भाई को फोन कर बताया कि उसके साथ संतोष रोजाना मारपीट करता है. लेकिन जब मिथलेश से प्रताड़ना सही नहीं गई तो उसने रविवार को फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वह आगरा के फतेहपुर के रहने वाले है और उन्होंने अपनी बहन की शादी 04 साल पहले मथुरा गेट थाना के बसंत बिहार निवासी संतोष के साथ की थी, लेकिन शादी के बाद से संतोष रोजाना शराब पीकर आने लगा और मिथलेश से दहेज की मांग करता था.
मिथलेश ने कई बार अपने परिजनों को बताया कि संतोष उनके साथ रोजाना मारपीट करता है. जिसके बाद मिथलेश के परिजनों ने कई बार संतोष को समझाया, लेकिन उसके वावजूद भी संतोष अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और मिथलेश के साथ लगातार मारपीट करता रहा है, लेकिन आज संतोष की हरकतों से तंग आकर मिथलेश ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- सावधान : राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोविड-19 संक्रमण...4 दिन में 2 बार, आंकड़ा 200 पार
घटना की सूचना पर सीओ सिटी सतीश वर्मा और मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर शव को मोर्चरी में रखवा गया और शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के परिजनों ने मामला दर्ज करवा दिया है.