कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. विवाहिता मायके में बुजुर्ग पिता से मिलने गई हुई थी. पिता के शौच जाने के बाद तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के पति को सूचना मिली तो उसने विरोध जताया. आरोपियों ने पति से मारपीट कर 40 हजार रुपए छीन लिए. पीड़ित विवाहिता ने पहाड़ी थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग साली को बेचने वाला जीजा और आरोपी खरीदार गिरफ्तार
केस दर्ज होने के बाद डीएसपी प्रदीप यादव गहनता से मामले की जांच में जुट गए हैं. पीड़िता का मेडिकल कैथवाडा अस्पताल में करवाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया, थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला उसके बुजुर्ग पिता से मिलने पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव गई हुई थी. पीड़िता का पिता शौच के लिए गया था. तभी पीछे से विवाहिता को अकेला देख तीन लोग घर में घुस आए. तीनों ने विवाहिता से बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
विवाहिता का आरोप है, तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. विवाहिता का पिता जब लौटकर घर आया तो तीनों आरोपी उसे देख कर भाग गए. पीड़िता के पति ने बताया, मेरे ससुर ने घटना की सूचना दी. गांव से दुकान को छोड़ घटनास्थल पर पहुंचा. आरोपी अपने घरों में दरवाजा बंद कर छुप गए. लेकिन बाद में तीनों आरोपी और अन्य परिजन हमें मारने के लिए आए. सभी आरोपियों ने लात, घूंसे और थप्पड़ से बुरी तरह मारा है. चोट भी आई है, आंख में ज्यादा दर्द है. एक आरोपी ने 40 हजार रुपए भी छीन लिए.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता
मारपीट की घटना को कई लोगों ने देखा है. आरोपियों ने रास्ते की घेराबंदी भी कर ली थी. ज्यादा रात हो जाने की वजह से दूसरे दिन एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पीड़ित विवाहिता का मेडिकल मुआयना कराया है. इस मामले की जांच डीएसपी प्रदीप यादव कर रहे हैं.