ETV Bharat / city

महिला की मीठी-मीठी बातों में आकर शख्स गंवा बैठा 16 लाख रुपये, ज्वेलर्स ने यूं फंसाया जाल में

शहर थाना काेतवाली पुलिस में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है. शहर के एक पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात बनवाने को ज्वेलर को 16.40 लाख रुपये दिए. लेकिन, पीड़ित की पहले तो किसी महिला से बात कराई और बाद में उसे बदनामी का डर दिखाकर उसके रुपये हड़प लिए. अब पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

man trapped in Honey Trap , bharatpur crime news
महिला की मीठी-मीठी बातों में आकर शख्स गंवा बैठा 16 लाख रुपये
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 12:33 PM IST

भरतपुर. शहर थाना काेतवाली पुलिस में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है. शहर के एक पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात बनवाने को ज्वेलर को 16.40 लाख रुपये दिए. लेकिन, पीड़ित की पहले तो किसी महिला से बात कराई और बाद में उसे बदनामी का डर दिखाकर उसके रुपये हड़प लिए. अब पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि रुंधिया नगर निवासी लाखन सिंह उर्फ लक्ष्मनसिंह पुत्र रमनलाल ने थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें लिखा है कि पीड़ित लाखन सिंह बाइक सर्विस सेंटर चलाता है. लाखन की बेटी का 2 मई 2021 को विवाह होना है. लाखन ने रिपोर्ट में लिखा कि बेटी की शादी के लिए जेवरात बनवाने के लिए दही वाली गली स्थित राधा ज्वेलर्स के संचालक जिम्मी उर्फ जीतेंद्र, कम्बो उर्फ कुलदीप सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी को तीन किस्तों में 16 लाख 40 हजार रुपए नकद दिए. ज्वेलर्स की जान पहचान वाला संतोष पीड़ित की दुकान पर बाइक सही कराने आता था, तो उससे भी जान पहचान हो गई.

पढ़ें: एक-दूजे के प्यार में पागल भाई-बहन ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटक कर दी जान

इस दौरान जिम्मी, कम्बो और संतोष तीनों ने मिलकर अपने मोबाइल से कांन्फ्रेंस पर पीड़ित की एक प्रियंका नाम की महिला से कई दिन बात कराई. फोन पर कई बार उस महिला से हंसी मजाक हुई. 22 फरवरी को जिम्मी और कम्बो ने पीड़ित को बताया कि प्रियंका नामक महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया है. इस पर पीड़ित घबरा गया. सभी ने मिलकर पीड़ित को बदनामी का डर दिखाकर मामले को रफा-दफा कराने को कहा. पीड़ित लाखन ने बताया कि जब उसने जिम्मी और कम्बो से अपने दिए पैसों के गहने बनाकर देने की बात की, तो उन्होंने उलटे पीड़ित पर ही कर्जा निकाल दिया. साथ ही, कहा कि प्रियंका का मामला रफा दफा करने में 22 लाख 80 हजार रुपए खर्च हो गए. जब पीड़ित ने आरोपियों से बेटी की शादी के खर्चे की बात कही, तो उन्होंने 5 लाख रुपए दे दिए और बाकी रुपए हड़प लिए. थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भरतपुर. शहर थाना काेतवाली पुलिस में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है. शहर के एक पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात बनवाने को ज्वेलर को 16.40 लाख रुपये दिए. लेकिन, पीड़ित की पहले तो किसी महिला से बात कराई और बाद में उसे बदनामी का डर दिखाकर उसके रुपये हड़प लिए. अब पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि रुंधिया नगर निवासी लाखन सिंह उर्फ लक्ष्मनसिंह पुत्र रमनलाल ने थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें लिखा है कि पीड़ित लाखन सिंह बाइक सर्विस सेंटर चलाता है. लाखन की बेटी का 2 मई 2021 को विवाह होना है. लाखन ने रिपोर्ट में लिखा कि बेटी की शादी के लिए जेवरात बनवाने के लिए दही वाली गली स्थित राधा ज्वेलर्स के संचालक जिम्मी उर्फ जीतेंद्र, कम्बो उर्फ कुलदीप सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी को तीन किस्तों में 16 लाख 40 हजार रुपए नकद दिए. ज्वेलर्स की जान पहचान वाला संतोष पीड़ित की दुकान पर बाइक सही कराने आता था, तो उससे भी जान पहचान हो गई.

पढ़ें: एक-दूजे के प्यार में पागल भाई-बहन ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटक कर दी जान

इस दौरान जिम्मी, कम्बो और संतोष तीनों ने मिलकर अपने मोबाइल से कांन्फ्रेंस पर पीड़ित की एक प्रियंका नाम की महिला से कई दिन बात कराई. फोन पर कई बार उस महिला से हंसी मजाक हुई. 22 फरवरी को जिम्मी और कम्बो ने पीड़ित को बताया कि प्रियंका नामक महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया है. इस पर पीड़ित घबरा गया. सभी ने मिलकर पीड़ित को बदनामी का डर दिखाकर मामले को रफा-दफा कराने को कहा. पीड़ित लाखन ने बताया कि जब उसने जिम्मी और कम्बो से अपने दिए पैसों के गहने बनाकर देने की बात की, तो उन्होंने उलटे पीड़ित पर ही कर्जा निकाल दिया. साथ ही, कहा कि प्रियंका का मामला रफा दफा करने में 22 लाख 80 हजार रुपए खर्च हो गए. जब पीड़ित ने आरोपियों से बेटी की शादी के खर्चे की बात कही, तो उन्होंने 5 लाख रुपए दे दिए और बाकी रुपए हड़प लिए. थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.