भरतपुर. कोतवाली थाने की रेलवे पुलिस चौकी में गुरुवार देर शाम को एक युवक ने जहर खा (Man Consumed Poison In Police Station) लिया. जैसे ही पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए और उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बीवी और ससुरालीजनों की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था. उसकी शिकायत थी कि पुलिस ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक जहर खाकर ही चौकी पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र की रणजीत नगर निवासी योगेश और लोकेश की आगरा निवासी दो बहनों से शादी हुई. दोनों भाइयों का अपनी बीवियों के बीच विवाद चल रहा था. इसको लेकर युवकों ने पूर्व में कोतवाली में शिकायत (Bharatpur Man consumed Poison Over Police inaction) दी थी. युवक की मां रामवती ने बताया कि गुरुवार को लोकेश और उसकी पत्नी में फिर से झगड़ा हो गया, जिस पर महिला ने कंट्रोल रूम को कॉल कर शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस लोकेश को पकड़ (Bharatpur Man Consumed Poison over Domestic Dispute) ले गई.
गुरुवार देर शाम को योगेश रेलवे पुलिस चौकी पहुंचा. युवक की मां रामवती का कहना है कि परेशान योगेश ने ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस के सामने ही चौकी में जहर खा (Poison Taken In Police Station) लिया. इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद युवक की मां और पड़ोसी ने उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. यहां युवक का उपचार चल रहा है. मां का आरोप है कि बेटों के ससुरालीजन और बहुएं मकान पर कब्जा करना चाहते हैं इसके लिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं.
इस पूरी वारदात पर पुलिस कुछ और ही बात कह रही है. उसके मुताबिक युवक ने चौकी में जहर नहीं खाया. एसएचओ रामकिशन यादव का कहना है कि एक युवक चौकी पहुंचा था और उसने जहर खा लेने की बात कही थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. पुलिस का ये बयान पीड़ित की मां के बयान के विपरीत है.